पाकिस्तान: शहबाज शरीफ की कैबिनेट के 34 मंत्रियों ने ली शपथ

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने कई दिनों की देरी के बाद मंगलवार को शपथ ली। सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई क्योंकि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी समारोह में शामिल नहीं हुए।

इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होने वाला था लेकिन राष्ट्रपति अल्वी ने सांसदों को शपथ दिलाने से इनकार कर दिया था, जिससे सरकार को इसे स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टोजरदारी मंत्रियों में नहीं थे। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह देश के अगले विदेश मंत्री होंगे। शुरुआत में 31 संघीय मंत्रियों और तीन राज्य मंत्रियों ने प्रधानमंत्री शरीफ में शामिल होने की शपथ ली।

पिछले हफ्ते, संजरानी ने प्रधान मंत्री शरीफ को पद की शपथ दिलाई थी जब राष्ट्रपति अल्वी, अपदस्थ प्रधान मंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीकइंसाफ पार्टी के सदस्य, पाकिस्तान मुस्लिम लीगनवाज (पीएमएलएन) से पहले बीमारछुट्टी पर चले गए। शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीगनवाज (पीएमएलएन) को 13 मंत्रालय मिले हैं और नौ मंत्रालय पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को दिए गए हैं।

 

Read Also जहांगीर पुरी हिंसा – दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष ने पुलिस कमिश्‍नर से की दो एंगल से जांच की मांग

 


जमीयत उलेमाइस्लामफजल (जेयूआईएफ) को चार मंत्रालय सौंपे गए और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंटपाकिस्तान (एमक्यूएमपी) को दो मंत्रालय मिले। बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीगकायद (पीएमएलक्यू) और जम्होरी वतन पार्टी (जेडब्ल्यूपी) सहित अन्य गठबंधन सहयोगियों को नए कार्यकाल में एकएक मंत्रालय मिला है।

पीएमएलएन के दो राज्य मंत्री और पीपीपी से एक राज्य मंत्री भी नियुक्त किए गए। पीपीपी के एक सदस्य और पीएमएलएन के दो सदस्यों को प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। पीएमएलएन के सांसदों में ख्वाजा आसिफ, अहसान इकबाल, राणा सनाउल्लाह, अयाज सादिक, राणा तनवीर, खुर्रम दस्तगीर, साद रफीक, मियां जावेद लतीफ, मियां रियाज पीरजादा, मुर्तजा जावेद अब्बासी, आजम नजीर, मरियम औरंगजेब हैं।

वहीं, पीपीपी से खुर्शीद शाह, नवीद कमर, शेरी रहमान, अब्दुल कादिर पटेल, शाजिया मारी, मुर्तजा महमूद, साजिद हुसैन तोरी, एहसानउररहमान और आबिद हुसैन भी कैबिनेट में शामिल हुए हैं। असद महमूद, अब्दुल वासे, मुफ्ती अब्दुल शकूर और जेयूआईएफ से सीनेटर तलहा महमूद और सैयद अमीनुल हक और फैसल सब्ज़वारी एमक्यूएमपी भी मंत्रिमंडल में हैं। कैबिनेट में बीएपी के इसरार तारिन, जेडब्ल्यूपी के शाहजैन बुगती और पीएमएलक्यू के तारिक बशीर चीमा भी शामिल हैं। पीएमएलएन के आमिर मुक़म, पीपीपी के क़मर जमां कैरा और जहांगीर तारीन समूह के औन चौधरी प्रधानमंत्री के सलाहकार हैं। आयशा घोष पाशा, अब्दुल रहमान कांजो और हिना रब्बानी खार नए मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री हैं। फिलहाल मंत्रियों ने शपथ तो ले ली है लेकिन अभी इन मंत्रियों के लिए विभागों की घोषणा नहीं हुई है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *