दिल्ली में सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ा अभिभावकों का भरोसा- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार मैदानगढ़ी में गवर्मेंट को-एड सर्वोदय सेकेंडरी स्कूल को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने के लिए 24 क्लास रूम के नए बिल्डिंग ब्लाक का निर्माण करवा रही है।

मैदानगढ़ी के इस स्कूल में स्टेट ऑफ़ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर वाले क्लास रूम ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा, जो स्मार्ट क्लासरूम, कंबाइंड डेस्क,प्रोजेक्टर सहित ऑनलाइन लर्निंग की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को इस बिल्डिंग ब्लाक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को विश्व स्तर की गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का भरोसा बढ़ रहा है। इस सत्र में प्राइवेट स्कूलों से निकलकर 2.70 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 6-10वीं तक के इस स्कूल में इस सत्र में 200 नए बच्चे शामिल हुए हैं, जिनमें से ज़्यादातर प्राइवेट स्कूलों से आए हैं।

स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखकर यहां अत्याधुनिक सुविधाओं वाले 24 नए क्लासरूम का ब्लाक तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी क्लास रूम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट क्लास रूम होंगे।

Also Read विप्लक के निधन का मुझे बहुत दुख है, कम उम्र में घर के एक जवान का चले जाना, बहुत ही दुख की बात है- अरविंद केजरीवाल

क्लास रूम में कंबाइंड डेस्क, प्रोजेक्टर और ऑनलाइन लर्निंग से जुडी सभी सुविधाएं भी मौजूद होंगी। साथ ही पर्यावरण के नजरिए से भी यह बिल्डिंग ब्लॉक काफी महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इसकी छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जो बिल्डिंग ब्लॉक की बिजली की खपत की आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करेगा।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 7 साल पहले यह सोचना भी मुश्किल था कि लोगों का सरकारी स्कूलों पर इतना भरोसा होगा कि वो प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाने लगेंगे।

लेकिन केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडल ने यह सच साबित करके दिखा दिया है, इसका नतीजा यह हुआ है कि इस साल 2.70 लाख बच्चे ने प्राइवेट स्कूलों से निकलकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है।

Also Read 26 जनवरी की हिंसा में गिरफ्तार लोगों को मुआवजा, CM चन्नी ने किया 2-2 लाख देने का ऐलान

उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि लोगों का दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर भरोसा बढ़ रहा है और यह भरोसा हमारे शिक्षकों और शिक्षा विभाग के मेहनत की बदौलत बना है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को विश्व स्तर की गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के हर एक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके, ताकि हमारे बच्चे शिक्षित होकर विकसित भारत की नीँव रख सकें।

उन्होंने कहा कि यदि इस स्कूल को पास के एमसीडी स्कूल से जगह मिल जाती है तो दिल्ली सरकार यहाँ एक स्पोर्ट्स की सुविधाओं से लैस एक शानदार खेल का मैदान तैयार करेगी।

साथ ही एक स्विमिंग पूल भी तैयार करेगी, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और इस स्कूल से भविष्य के ओलंपियन निकलें, जो विश्व में भारत का नाम रौशन करें।

24 कमरों का यह क्लास रूम ब्लॉक अगले साल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस स्कूल में आस-पास के स्थानों से और भी ज्यादा बच्चे आ सकेंगे। इसलिए भविष्य में शिक्षा विभाग, स्कूल के भवन का विस्तार करने की योजना भी बना रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *