सरकार पेपर लीक मामलों की जांच करेगी, दोषियों को सजा मिलेगी- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Parliament: Government will investigate paper leak cases, culprits will be punished- President Draupadi Murmu, Paper leak, droupadi murmu, neet paper leak, net paper leak, Education News in Hindi, Education News in Hindi, Education Hindi News, #paperleak, #DroupadiMurmu, #NEET, #neetpaperleak, #NarendraModi, #AmitShah, #JPNadda, #politics-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Parliament: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र में कहा कि सरकार हाल में हुई पेपर लीक की घटनाओं की जांच करने और ये सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि दोषियों को सजा मिले।  Parliament:

Read Also: Kalki 2898 AD: रिलीज हुई एक्टर प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898’, फैंस ने मनाया जश्न

राष्ट्रपति 18वीं लोकसभा को पहली बार संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार देश के युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने में सक्षम बनाने का माहौल बनाने के लिए काम कर रही है। जैसे ही उन्होंने शिक्षा के मोर्चे पर सरकार के उठाए कदमों का जिक्र किया, कुछ विपक्षी सदस्यों “एनईईटी” चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा, अगर किसी कारण से परीक्षाओं में बाधा आती है तो ये उचित नहीं है। सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता, पारदर्शिता बहुत जरूरी है।

Read Also: इस गांव के सरपंच के सख्त नियम…अब लड़के घर से बाहर नहीं पहन सकेंगे निक्कर !

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, सरकार पेपर लीक की हालिया घटनाओं में निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति ने कहा कि पहले भी कुछ राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं हुई थीं। उन्होंने जोर दिया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठने और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कदम उठाने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा कि संसद ने पेपर लीक के खिलाफ मजबूत कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षा प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए काम कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *