पीयूष गोयल ने सांसदों के निलंबन को ठहराया सही, कहा..

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार):  संसद के शीतकालीन सत्र का आज का दिन हंगामेदार रहा, राज्यसभा से 12 सदस्यों के निलंबन का जहां विपक्षी दल भारी विरोध कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभापति की कार्रवाई के फैसले को उचित ठहराया है।

राज्यसभा के 12 निलंबित सदस्यों के मामले पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कोई काम नहीं हो सका। दोनों सदनों की कार्रवाही नहीं चल पाई।

इसके बाद 12 सांसदो के निलंबन के मुद्दे पर सरकार ने भी अपना रुख पूरी तरह साफ कर दिया है। केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने कहा, पिछले मानसून सत्र में हमने जिस तरह की अनुशासनहीनता देखी, वह पहले कभी नहीं देखी गई।

एक विपक्षी सांसद ने एलईडी स्क्रीन तोड़ने की कोशिश की, कुछ सांसदों ने महिला मार्शलों पर हमला किया। सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए कार्रवाई करना महत्वपूर्ण था।

राज्य सभा सभापति पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लगाए गए आरोपों की भी कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सदन और सभापति का अपमान इन सांसदों की तरफ से किया गया था और इन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा हक था।

Also Read 12 सांसदों के निलंबन पर नारेबाजी और हंगामा !

12 सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जताई। राज्यसभा में नेता सदन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले सत्र में विपक्ष की मंशा सत्र को ना चलने देने की थी।

अध्यक्ष का अपमान किया गया, पेपर फेंके गए। लेडी मार्शल को चोट लगी। इसे देखते हुए आवश्यक था कि ये कार्रवाई की जाए। सदस्य को माफी मांगनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सदन और सभापति का अपमान करने वाले इन सांसदों को माफी मांग लेनी चाहिए, ताकि अच्छे वातावरण में लोक सभा और राज्य सभा दोनों सदन चल सके और सदन में कोरोना के बढ़ रहे खतरे और देश की अन्य समस्याओं पर सही तरीके से चर्चा हो सके।

राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि सांसदों को सदन में जनता की बात उठाने का पूरा अधिकार है लेकिन उसका एक तरीका होता है, नियम होता है।

Also Read साधु-संतों की मांग के आगे झुकी धामी सरकार, किया ये एलान

राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए गोयल ने कहा कि उन्हें अपने अगले ट्वीट में देश को यह बताना चाहिए कि क्या इन 12 सांसदों ने जिस तरह का व्यवहार सदन में किया, उसे वो सही मानते हैं ?

विरोधी दलों पर तीखा हमला जारी रखते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि सभापति लगातार विपक्ष से सदन चलने देने की अपील करते रहे, लेकिन मानसून सत्र में विपक्ष पहले दिन से ही सदन नहीं चलने देने पर आमादा था। इस दौरान केंद्र मंत्री पीयूष गोयल ने हंगामा करने वाले निलंबित सांसदों पर लगे आरोपों का ब्यौरा भी पढ़ कर सुनाया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि विरोधी दल पहले दिन से ही लगातार सदन और चेयर का अपमान कर रहे थे और मानसून सत्र के आखिरी दिन उन्होंने जो हरकत की उसका सच उन्ही के द्वारा किए गए वीडियो रिकॉडिर्ंग के जरिए सारे देश ने देखा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *