“NDA जो कहती है वो करती है, कुशासन से सुशासन की तरफ बिहार”- पीएम मोदी

नई दिल्ली (रिपोर्ट- प्रदीप कुमार): बिहार में पहले चरण के लिए मतदान के दौरान पीएम मोदी ने तीन चुनावी रैलियां कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा ,मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी रैली करते हुए महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। इन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होंगे।

अपने चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार के काम गिनाएं। इसके अलावा विपक्ष पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज करार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि वे सत्ता में आए तो सरकारी नौकरी तो छोड़िए निजी कंपनी वाले भी बिहार से चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने ठाना है कि प्रतिभाशाली धरती के नौजवानों को धोखा देने वालों को फिर हराएंगे।
मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा। जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है।

“नितीश के कार्यकाल में कुशासन से सुशासन की तरफ बढ़ा बिहार” !

चुनावी रैली में हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि बीते डेढ़ दशकों में नीतीश जी की अगुवाई में बिहार ने कुशासन से सुशासन की तरफ कदम बढ़ाए हैं। एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने, असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर का एक लंबा सफर तय किया है।
पटना में चुनावी रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई।पीएम ने कहा कि बिहार कुशासन से सुशासन की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।

इससे पहले दरभंगा में चुनावी रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की बात छेड़ी और कहा कि जो लोग हमसे तारीख पूछा करते थे वो भी आज तालियां बजा रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ा है। आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी।

“NDA जो कहती है, वही करती है”- पीएम मोदी

बिहार की अपनी चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी भरपूर गिनाया। पीएम ने कहा कि हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे। आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपये की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है। हमने कहा था कि हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे।आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है।
बहरहाल बिहार के चुनावी रण के पहले मुकाबले के दौरान अपनी चुनावी रैलियों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चिर परिचित अंदाज में दिखे और विरोधियों पर हमला करते हुए पीएम ने मतदाताओं को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *