UP सरकार में मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर PM मोदी और CM योगी समेत तमाम दिग्गजों ने व्यक्त किया शोक

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां बाद में उनकी किडनी भी फेल हो गई थी। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और इसके बाद आज उनका निधन हो गया। उनके निधन से राजनीतिक और क्रिकेट गलियारे में शोक की लहर है। पीएम मोदी और सीएम योगी समेत तमाम दिग्गजों ने शोक जाहिर किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर शोक जताते हुए कहा- एक बेहतरीन क्रिकेटर और मेहनती राजनेता थे। जनसेवा में एक काफी असरदायक सहयोग दिया और बीजेपी को यूपी को मजबूत करने में योगदान दिया। परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति।

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि श्री चेतन चौहान जी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए अमूल्य योगदान दिया। वो दो बार भाजपा के सांसद भी रहे। आप करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे। खेल से लेकर राजनीतिक जगत तक उन्होंने एक अलग पहचान बनाई। उनका जाना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि चेतन चौहान के परिवार और उनके निधन पर उनके शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ॐ शांति।

वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शोक जाहिर करते हुए कहा कि अचानक चेतन भाई के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उन्होंने हमेशा मुझे अपनी बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया और भारतीय टीम के साथ अपने क्रिकेट के दिनों की ढेर सारी कहानियाँ साझा कीं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ??

गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक जताते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की। उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उ.प्र. सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है।अपनी राजनीतिक पारी के दौरान उन्होंने हमेशा ज़मीन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया।वे एक नेकदिल और भले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि पूर्व क्रिकेटर व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री चेतन चौहान जी के आकस्मिक निधन पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। उन्होने अपने जीवन में सदैव जन कल्याण के लिए पूरी तत्परता से काम किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं उनके परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चेतनजी अब हमारे बीच नहीं है। एक अच्छे क्रिकेटर और राजनेता के साथ-साथ वो एक अच्छे इंसान भी थे।

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शोक जाहिर कर ट्वीट किया कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और यूपी के मंत्री चेतन चौहान के निधन से सदमे में हूं। मेरी उनके साथ कई यादगार लम्हें बिताए हैं। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *