पीएम मोदी ने दी सौगात, 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में भेजे गए 21 हजार करोड़ रुपए

पीएम मोदी सौगात, 10 करोड़ से ज्यादा किसान खातों में भेजे गए 21 हजार करोड़, live,

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी कर दी है। लंबे इंतजार के बाद योजना के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये पहुंच गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने देश भर के लाभार्थियों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिमला में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की है। वहीं, धनराशि ट्रांसफर करने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की। केंद्र में सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, “आज मेरे जीवन में एक विशेष दिवस है और इस विशेष मौके पर देशभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है? पीएम मोदी ने कहा कि, आज 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पैसा पहुंच गया है।पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश आने पर खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई है।अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं,नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं।हमें 21वीं सदी के बुलंद भारत के लिए आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना है। एक ऐसा भारत जिसकी पहचान अभाव नहीं बल्कि आधुनिकता हो।पीएम आवास योजना हो, स्कॉलरशिप देना हो या फिर पेंशन योजनाएं, टेक्नोलॉजी की मदद से हमने भ्रष्टाचार की गुंजाइश को कम से कम कर दिया है। जिन समस्याओं को पहले स्थायी मान लिया गया था।हम उसके स्थायी समाधान देने का प्रयास कर रहे हैं।

Also Read मोदी सरकार के 8 साल पर जश्न, JP Nadda ने गिनाई उपलब्धियां

शिमला रैली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले अटकी लटकी भटकी योजनाओं, भाई-भतीजावाद, घोटालों के बारे में बात की जाती थी, लेकिन आज बात सरकारी योजनाओं से लाभ के बारे में होती है। इस दौरान पीएम मोदी ने 8 साल के कामकाज का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि अब सरकार माई-बाप नहीं, सेवक है।पीएम मोदी ने कहा कि मैंने शत प्रतिशत लाभ, शत प्रतिशत लाभार्थी तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।लाभार्थियों के सैचुरेशन का प्रण लिया है। शत प्रतिशत सशक्तिकरण यानि भेदभाव खत्म, सिफारिशें खत्म, तुष्टिकरण खत्म।शत प्रतिशत सशक्तिकरण यानी हर गरीब को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ। पीएम मोदी ने कहा कि संकल्प के साथ मैं काम करता रहूंगा।

Also Read कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम मोदी का बड़ा एलान !

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए, भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूं, उसको करता रहूं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ये पहला सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में भी आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, विधान सभा के सदस्य और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने देश भर में अपने-अपने स्थानों पर जनता से सीधे बातचीत की।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *