पीएम मोदी ने देश के विभिन्न  हिस्सों से Statue of Unity तक जानें वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी आज 8 ट्रेनों को  हरी झंडी दिखाई जो देश के विभिन्न 8  हिस्सों से स्टेचू ऑफ यूनिटी तक चलेंगी इसके साथ ही नर्मदा जिले में स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास बनाए गए नए केवड़िया रेलवे स्टेशन का भी  उद्घाटन व केवड़िया से वाराणसी के लिए साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस की शुरुआत भी पीएम मोदी ने की ।

रेलवे के इतिहास में पहली बार एक साथ देश के अलग अलग कौन से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों  को हरी झंडी दिखाई गयी है जिसका  देश का एकीकरण करने वाले सरदार पटेल की प्रतिमा से जुड़ाव हो रहा है।

गौरतलब है कि आज  एमजीआर की  जयंती भी है जिनकी  यात्रा गरीबों के लिए समर्पित रही है । भारत रत्न के आदर्शों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं हाल ही में  चेन्नई रेलवे स्टेशन का  नामकरण उनके नाम पर हुआ है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने  इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी –

1- 09103/04 केवड़िया से वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

2-02927/ 28 दादर से केवड़िया दादर केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

3-09247/ 48 अहमदाबाद से केवड़िया, जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

4-09145 /46 केवड़िया से हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन)

5-09105/06 केवड़िया से रीवा, केवड़िया रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

6-09119/20 चेन्नई से केवड़िया, चेन्नई केवड़िया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

7-09107/08 प्रतापनगर से केवड़िया मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)

8- 09109/10 केवड़िया से प्रतापनगर मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)

 

स्टेचू ऑफ यूनिटी को  स्टेचू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा देखने आ रहे हैं  टूरिस्ट –

 

ये कनेक्टिविटी केवड़िया के लोगो के लिए सौगात है इससे  वहां रोज़गार बढ़ेगा। आस्था से लोग जुड़ पाएंगे, माँ नर्मदा को देख सकेंगे। आध्यात्मिक सौगात भी है ये। गुजरात के सुदूर इलाके की जगह अब ये नही बल्कि सबसे बड़े टूरिस्ट आकर्षण का केंद्र बन गया है। 50 लाख लोग स्टेचू ऑफ यूनिटी देखने आए हैं। सर्वे के मुताबिक कनेक्टिविटी बढ़ रही है, तो 1 लाख लोग रोज़ आने लगेंगे इसकी संभावना है ।
स्टेचू ऑफ यूनिटी स्टेचू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा टूरिस्ट आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

 

ALSO READ- Corona Vaccination : दिल्ली में टीकाकरण से 52 स्वास्थ्यकर्मियों की तबियत बिगड़ी, दिखे Side effect

 

बता दें  केवड़िया फैमिली पैकीज की भी  सुविधा दे रहा है। यहां सैंकड़ो एकड़ में फैला सरदार पटेल  का पार्क है, जंगल सफारी है, आरोग्य वन है, पोषण पार्क है, ग्लोब गार्डन, कैक्टस गार्डन, एकता क्रूज़, राफ्टिंग यानि बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी के लिए कुछ न कुछ है। जानकारी के मुताबिक केवड़िया गांव में 200 से ज्यादा घरों को टूरिस्ट होम में बदला गया है ।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *