Tamil Nadu: PM मोदी आज कन्याकुमारी रॉक मेमोरियल में करेंगे ध्यान

PM Modi: PM Modi will meditate at Kanyakumari Rock Memorial today, Opposition heated up, PM Modis Meditation, Vivekananda Rock Memorial, Kanyakumari, Elections 2024, Kanyakumari, Lok Sabha Elections 2024, Tamil Nadu, Narendra Modi, Vivekananda Rock, PM 45 hours meditation, PM 45 hours meditation at Vivekanand Rock, PM Narendra Modi Meditation Schedule, #Opposition, #narendramodi_primeminister, #BJPGovernment, #meditation, #vivekananda, #Election2024, #kanyakumari, #LokSabhaElection2024, #politics-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज यानी गुरुवार 30 मई को कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिन तक ध्यान अभ्यास करेंगे, जिसके मद्देनजर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Read Also: Cyclone: मणिपुर में बाढ़ से तीन की मौत, हजारों प्रभावित

प्रधानमंत्री मोदी यहां 45 घंटे ठहरेंगे, जिसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि गुरुवार शाम लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के खत्म होने के बाद मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक ‘रॉक मेमोरियल’ में ध्यान लगाएंगे। प्रधानमंत्री ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था।


प्रधानमंत्री का ये दौरा एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दौर के वोटिंग से ठीक पहले हो रहा है, जिसपर कांग्रेस और डीएमके ने आपत्ति जताई और प्रधानमंत्री की आध्यात्मिक यात्रा के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। बीजेपी नेताओं ने बताया कि मोदी 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे।

Read Also: Weather: केरल और पूर्वोत्तर में आज मानसून के पहुंचने की संभावना

प्रधानमंत्री यहां के प्रसिद्ध श्री भगवती अम्मन मंदिर में पूजा भी कर सकते हैं। एक जून को अपनी रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी संभवतः तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फुट ऊंची प्रतिमा को भी देखने के लिए जा सकते हैं। ये प्रतिमा रॉक मेमोरियल के ठीक बगल में है। मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *