पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज दिल्ली के आकाशवाणी भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषणों की पुस्तक का विमोचन किया

(प्रदीप कुमार): पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषणों का एक संकलन जारी किया है।सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा तैयार इस किताब का विमोचन आकाशवाणी भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में किया गया। ‘सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास-प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी स्पीक्स (मई 2019-मई 2020)’ शीर्षक वाली इस किताब का विमोचन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में किया गया है।

यह किताब विभिन्न विषयों पर आधारित प्रधानमंत्री के 86 भाषणों पर केंद्रित है। इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने कहा कि, ‘‘इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषणों वाली किताब ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का विमोचन करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’इस दौरान पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने कई संदेश दिए।

इस मौके पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किताबे मन का भोजन है इन्हें जितना भी खाया जाये ज्ञान बढ़ता है।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ,सबका विकास ,सबका विश्वास पर जोर रहा है
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता भी जब इस पुस्तक को पढेंगे उन्हें सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।पीएम मोदी के भाषण पर सभी की निगाहें रहती है,विपक्ष उम्मीद में होता है कि पीएम मोदी के भाषण में कोई गलती हो और वो मुद्दा बनाये।पीएम मोदी ने कई यादगार भाषण दिए है जिसमे देश को लेकर पीएम के हर विजन की झलक मिलती है

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पीएम मोदी की भरपूर तारीफ की।राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि महिलाओं, कमज़ोर वर्ग के लिए चिंता किताब में दिखाई देती है।सदविचार कही से भी आए उसका स्वागत होना चाहिए।इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तीन तलाक़ के खिलाफ़ कानून बनाने का जिक्र किया। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मुस्लिम महिलाओ को तीन तलाक़ से निज़ात दिलाना आसान काम नही था।जब 100 साल बाद इस पर विचार होगा तो मोदी जी को मुक्ति दिलाने वाले के तौर पर जाना जाएगा

केरल के राज्यपाल ने आगे कहा कि नेहरू साहस नही जुटा पाए नरेंद्र मोदी ने साहस जुटाया और ट्रिपल तलाक़ खत्म किया है।लोकतंत्र वही बचा सकता है जो लोकतंत्र के महत्व को जानता हो।किसी खास परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति लोकतंत्र का अर्थ नही समझता। यह किताब ‘न्यू इंडिया’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण पर रोशनी डालती है, जो आत्मनिर्भर और लचीला होने के साथ-साथ चुनौतियों को अवसरों में तब्दील करने में सक्षम है।

हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने वाली यह किताब प्रकाशन विभाग के बिक्री केंद्रों के साथ-साथ उसकी वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *