पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार काशीवासी

(वाराणसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने वाले है जिसे भारत की धार्मिक राजधानी व भगवान शिव की नगरी जैसे कई नामों से जाना जाता  हैं । ऐसे में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशीवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सुबह से ही घाटों पर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक हाथ में राष्ट्रीय ध्वज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लिए प्रधानमंत्री के स्वागत में गीत गा रहे हैं तो वहीं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं से मां गंगा की सफाई और स्वच्छता को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में पहुंचे नमामि गंगे से जुड़े लोगों ने बताया कि आज का जो पर्व है वह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनाता है।आज की शाम जहां काशी के घाटों पर लाखों दिए यहां का गौरव बढ़ाएंगे । जिसे देखने के लिए देश दुनिया के अलग अलग जगहों से लोग यहां आ रहे है । वही प्रधानमंत्री   के  स्वागत में भी सभी काशीवासी इंतज़ार कर रहे है।  जिसकी तैयारी  में सुबह  से ही घाटों पर काफी लोग नजर आ रहे है जो  पीएम के स्वागत के लिए बहुत उत्सुक है।

क्या है आज वाराणसी में पीएम मोदी का प्लान ऑफ द डे-

पीएम दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 2.35 खजुरी मिर्जामुराद सिक्स लेन लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद चार बजे डोमरी हेलीपैड से उतरने के बाद 4.20 तक ललिता घाट और कारिडोर का निरीक्षण करने के बाद बाबा दरबार काशी विश्वनाथ मंदिर में दीपक जलाएंगे।
शाम पांच बजे राजघाट पावन पथ वेबसाइट लांच करने के साथ दीप प्रज्वलन और संबोधन भी होगा।
वहीं संत रविदास प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने के बाद 5.45 बजे रोरो जलयान से घाटों की छटा निहारते चेत सिंह किला पर लेजर शो का अवलोकन करेंगे।
शाम 6.30 बजे संत रविदास घाट पर जलयान से उतर कर वाहन पर सवार होकर वह सारनाथ जाएंगे और लेजर शो के साथ खंडहर परिसर का भी अवलोकन करने के बाद वापस बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *