गुरुग्राम में पुलिस ने पकड़ा विदेशी शराब का जखीरा, वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार

गुरुग्राम। (रिपोर्ट- गुलशन ग्रोवर) साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है। यह विदेशी शराब दिल्ली से पिकअप गाड़ी में भरकर गुरुग्राम लाई जा रही थी। गुरुग्राम क्राइम टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर विदेशी शराब का जखीरा पकड़ लिया।

आपको बता दें, विदेशी शराब की यह खेप अवैध रूप से पिकअप गाड़ी में भरकर दिल्ली से गुरुग्राम में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार मार्केट में इस विदेशी शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि पिकअप का चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने कैंटर के मालिक व अज्ञात चालक के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दिल्ली से गुरुग्राम में सप्लाई के लिए लाई जा रही अवैध शराब की खेप को पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करके जब्त किया है। पुलिस ने जिस पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया है उसमें विदेशी शराब की 61 पेटियां बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत बाजार में पचास लाख रुपये के करीब है।

भले ही गुरुग्राम पुलिस शराब पकड़ने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन सवाल यही उठता है कि दिल्ली से गुरुग्राम तक आखिर विदेशी शराब से भरी हुई यह गाड़ी पहुंची कैसे ? जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

कोरोना काल में भी अवैध रूप से शराब सप्लाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है। शराब तस्करों को पकड़े जाने का कोई भय नहीं है। इससे पहले बीते 19 सितंबर को भी गुरुग्राम के गांव मानेसर में अवैध शराब को बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने 8 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter