हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर किसानों को रोकने की पुलिस की तमाम कोशिशे नाकाम

(रिपोर्ट- कृष्ण बाली): हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पंजाब से आए किसानों को रोकने के लिए  हरियाणा पुलिस द्वारा वाटर कैनन वांसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया लेकिन इसके बावजूद किसानों को रोकने में पुलिस असमर्थ नजर आई।  किसानों ने पुलिस द्वारा की गयी बैरिकेड्स  को उखाड़ दिया। इसके बाद किसान शम्भु बार्डर को पार करते हुए दिल्ली की तरफ कूच कर गए।
 हरियाणा पंजाब बार्डर पर पंजाब के किसान और हरियाणा पुलिस आमने सामने हो गए। उसी दौरान  पुलिस द्वारा किसानो को रोकने के लिए किये गए सभी प्रबंध फीके पड़ गए और किसान सारी बेरिकेन्डिंग्स उखाड़ आगे बढ़ गए। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए वाटर केनन से लेकर आंसू गैस के गोलों तक का इस्तेमाल किया। लेकिन यह सब किसानो के हौंसलो को पस्त नहीं कर सके। सुबह के करीब हरियाणा पुलिस ने किसानो पर पहली बार वाटर कैनन की बौछारों का इस्तेमाल किया लेकिन 12 बजते बजते किसानो का काफिला कई गुना बढ़ गया और किसानो ने पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की तमाम कोशिशों को फेल कर दिया।

किसानों को रोकने की तमाम कोशिशें नाकाम-

हरियाणा पुलिस पर कल भी किसानों का गुस्सा भारी पड़ा था और किसानों ने सारे नाके तोड़ आगे का रास्ता तय कर लिया था कल हुए हाइवे जाम व पुलिस कर्मचारियों के घायल होने को लेकर पुलिस द्वारा किसान नेता गुरनाम चढूनी सहित कई किसान नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है।
वहीं अंबाला में किसानों के आगे पुलिस की एक ना चली । पंजाब से हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हजारों किसानों को मुट्ठी भर पुलिस कर्मियों ने लगभग दोपहर 12 बजे तक रोके रखा । किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया । इसके इलावा पुलिस ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर भारी भारी वाहन खड़े करके किसानों का रास्ता अवरुद्ध करने की कोशिश की लेकिन किसानों को नहीं रोक पाए । अंबाला प्रशासन की मानें तो किसानों को इतनी भारी भीड़ को रोकना संभव नहीं था क्योंकि किसान अपने साथ क्रेनें ले कर आये थे । उपायुक्त अंबाला ने बताया कि उन्होंने चार अलग अलग जगह बैरिकेडिंग की है अभी वो पहली जगह को ही पार कर पाए हैं ।
पंजाब से आए  किसानो ने कहा हम अपने ही देश में गुलाम है हमे अपने ही देश में अपनी बात नहीं रखने नहीं दी जा रही हमे सड़के इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जा रही। किसानो ने कोरोना के कारण उन्हें रोकने पर भी सवाल उठाए।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *