यमुनानगर(राहुल सहजवानी): लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस भी चिंतित है वहीं, इस पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस जी जान से जुटी हुई है। यमुनानगर के नवनियुक्त एसपी मोहित हांडा ने बताया कि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जहां सीलिंग प्लान के तहत जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने आम जनता से यह भी अपील करते हुए कहा कि कोई भी बिना नंबर प्लेट के वाहन ना चलाए। जितनी भी अपराधिक घटनाएं सामने आई हैं, ज्यादातर में बिना नंबर प्लेट के वाहन इस्तेमाल हुए हैं।
वहीं, उन्होंने कहा कि जनता को अपनी शिकायतों को लेकर थानों के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए भी सुनिश्चित किया गया है कि जो शिकायत है उस पर कार्रवाई की जाए। सभी पुलिस थानों में और पुलिस चौकियों में दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है जितने भी पेंडिंग केस हैं उन्हें भी जल्द से जल्द निपटाया जाए। जनता में सुरक्षा भावना का माहौल पैदा करना है तो वहीं, पुलिस अधिकारियों के मनोबल को और बढ़ाना है। जो भी अच्छा काम करेंगे उनका हौसला बढ़ाया जाएगा।
Also Read आप पार्टी की होने वाली कुरुक्षेत्र रैली को लेकर बिजली मंत्री का कटाक्ष, कही ये बात
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी बैंकों, शिक्षण संस्थानों, मुख्य चौक चौराहों पर जो सीसीटीवी कैमरे हैं उसको भी चेक किया जाएगा और स्कूलों और बैंकों के बाहर जो कैमरे हैं उनको चेक कर देखा जाएगा कि उनकी दिशा सही है या नहीं और वह सुचारू रूप से चल रहे हैं या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से इंडस्ट्री के सहयोग से जहां-जहां कैमरों की जरूरत है उसको भी लगवाने का प्रयास किया जा रहा है।
अब देखना होगा कि लगातार बढ़ रहे अपराधों पर कैसे और कब रोक लग पाएगी, क्योंकि हम अगर पिछले एक महीने की बात करें तो अपराध का ग्राफ इतना बढ़ा है कि आम जनता में डर का माहौल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
