दिल्ली में जलभराव के मुद्दे पर सियासत, AAP ने BJP पर साधा निशाना

दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव होने से हालात खराब हो जाते हैं और उससे ज्यादा इस मामले पर सियासत गर्म हो जाती है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जलभराव के लिए पूरी तरह से नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है और बीजेपी पर निशाना साधा है।

दिल्ली में जलभराव के मुद्दे को लेकर आप नेता दुर्गेश पाठक और दिलीप पाण्डेय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि बीजेपी की नार्थ MCD के हिसाब से 8 लाख मकानों में से सिर्फ 2 ही गिरने की स्थिति में है। जबकि कल ही जय प्रकाश जी के वार्ड में 2 मकान गिर गए। इसका मतलब बीजेपी का सर्वे फर्जी हैं। आम आदमी पार्टी माँग करती है इसके खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए।

इसके साथ ही कहा लगभग 98% नालियों को साफ़ करने की जिम्मेदारी बीजेपी शासित MCD की है। एक ही काम था बीजेपी के पास दिल्ली को साफ करने का, उसका पैसा भी बीजेपी के भ्रष्ट नेता डकार गए। आने वाले एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता बीजेपी रूपी कचरा साफ कर देगी।

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि इतने सालों से निगम में होने के बावजूद बीजेपी दिल्ली को संभाल नहीं पा रही है। लिहाजा बीजेपी को निगम छोड़ देना चाहिए। आम आदमी पार्टी डेढ़ साल के भीतर इन सभी कमियों को दूर कर देगी।

इसके अलावा दुर्गेश पाठक ने एक ट्वीट भी किया कि मेयर साहब, आपकी गीदड़ धमकियों से मै नहीं डरने वाला। एक बार नहीं हजार बार कहूंगा कि भाजपा के पार्षद भ्रष्ट हैं और भाजपा ने दिल्ली को कूड़ा – कूड़ा कर रखा है।

गौरतलब है, दिल्ली में बीते कई सालों से जब-जब मानसून आता है, दिल्ली की जनता जलभराव जैसी कई समस्याओं से परेशान होती है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर ठीकरा फोरते रहते हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter