10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में मतदान 20 को, आयोग ने बनाए 1 हजार मतदान केंद्र

रायपुर (नीरज तिवारी): नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों के 10 जिलें। इनमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगावं, बेमेतरा, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, सुकमा एवं बीजापुर में आम निर्वाचन होगा। प्रदेश के 11 जिलों रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा एवं कांकेर में उप निर्वाचन की कार्रवाई जा रही है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 3 दिसंबर को सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा डाल दिया हैं। 27 नवम्बर से लेकर 3 दिसंबर तक चली इस प्रक्रिया में कुल 387 वार्डों के लिए 1733 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। 3 दिसंबर को सर्वाधिक 1072 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

 

read also हरियाणा की खापों को रास नहीं आ रहा सरकार का फैसला

 

15 नगरीय निकायों में  पार्षद पद की 370 सीटों  है जहां चुनाव होना है, इसके लिए के 1666 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया और उप निर्वाचन के 17 वार्डों में 67 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा। नगर पालिक निगमों की अगर बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई में  439,रिसाली में  214 और भिलाई-चरोदा में 170 और बीरगांव में 209 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, इसी प्रकार नगर पालिक निगम बैकुंठपुर में 96,शिवपुर चर्चा में 76,सारंगढ़ में 54,जामुल में 92,खैरागढ़ में 59 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा नगर पंचायत प्रेम नगर में 49,नरहरपुर में 45,कोंटा ने 39, भैरमगढ़ में 35,भोपालपट्टनम में 38 और मारो में 51 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए।

निकाय चुनाव में 7 लाख 78 हजार मतदाता मतदान करेगें 15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डो में आम निर्वाचन होंगे और 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों का उप निर्वाचन होगा। नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 87 हजार 530 पुरूष मतदाता, 3 लाख 90 हजार 843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता और उप निर्वाचन में 13 हजार 225 पुरूष मतदाता, 13 हजार 668 महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाता, कुल 26 हजार 896 मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *