13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर पोलिंग, जानिए किन दिग्गजों की साख लगी है दांव पर?

Loksabha Election Phase 4:

Loksabha Election Phase 4: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को सम्पन्न होने के बाद अब चुनाव अपने चौथे चरण की ओर बढ़ रहा है. चौथे चरण के लिए 13 मई, सोमवार को वोट डाले जाएंगे। 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू-कश्मीर में एक, झारखंड में चार, बिहार में पांच, उत्तर प्रदेश में 13 , महाराष्ट्र में 11, मध्य प्रदेश में आठ, आंध्र प्रदेश में 25 , ओडिशा में चार , तेलंगाना में 17 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे।चौथे चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर चुनाव होगा।चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है।तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा बंगाल पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से बीजेपी की अमृता रॉय के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर भी 13 मई को वोट डाले जाएंगे।टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में आमने-सामने होंगे। बीजेपी ने इस सीट से निर्मल कुमार को मैदान में उतारा है।

Read also-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन – 12 नक्सली ढेर

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बेगुसराय सीट पर भी इसी चरण में वोट डाले जाएंगे।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला कांग्रेस के टिकट पर आंध्र के कडप्पा से चुनाव लड़ेंगी।केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की सीट झारखंड की खूंटी पर भी सोमवार को वोट डाले जाएंगे।अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मैदान में उतारा है।अभिनेता से नेता बनीं माधवी लता तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी के टिकट पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।बीजेपी के बंदी संजय कुमार तेलंगाना के करीमनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। 13 मई को इस सीट पर भी वोटिंग होगी।

Read also-ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर लगाया गभीर आरोप ! गरमाई सियासत

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *