नई दिल्ली: टीवी जगत की दुनिया से एक दुखद खबर आई है, किडनी की बीमारी से जूझ रहे टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है।
लाइफ लाइन अस्पताल में अनुपम ने आखिरी सांस ली। आपको बता दें, अनुपम को किडनी से जुड़ी समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था।
टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी। आपको बता दें, टेलीविजन धारावाहिक ‘प्रतिज्ञा’ में सज्जन सिंह का किरदार निभा कर चर्चा में आए कलाकार अनुपम श्याम ओझा यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल अनुपम श्याम को इलाज के लिए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ से 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी, उन्हें भारतेन्दु नाट्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
वो स्लमडॉग मिलिनेयर, बैंडिट क्वीन, दिल से, लगान, हजारों ख्वाहिशें ऐसी नाम की फिल्मों में भी काम किया। हिन्दी फिल्म लगान और हजारों ख्वाहिशें ऐसी नाम की फिल्मों में अनुपम श्याम के साथ काम करने वाले यशपाल शर्मा ने उनके निधन की पुष्टि की।
शर्मा ने कहा, मुझे अनुपम के निधन की जानकारी मिली थी तो हम वहां पहुंचे, लेकिन तब पाया कि उनकी सांसें चल रही थीं। हालांकि, थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें चार दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
