RJD के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्‍तीफा दिया

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। एम्‍स में इलाज करवा रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक सादे कागज पर महज डेढ़ लाइन में अपना इस्‍तीफा भेज दिया है।

 

रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने इस्‍तीफे में कुछ इस तरह से लिखा है।

 

सेवा में,
राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय

रिम्स अस्पताल रांची।


जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद
32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा। लेकिन अब नहीं। पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे झमा करें।

घुवंश प्रसाद
10.09.2020

 

इस इस्‍तीफे के नीचे उन्‍होंने अपने साइन भी किये हैं।

 

पार्टी के कद्दावर सदस्‍यों में से एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत इन दिनों काफी ज्‍यादा खराब है और उनकी हालत काफी नाजुक है जिस कारण उन्‍हें दिल्‍ली के एम्‍स में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। एम्‍स के डॉक्‍टरों ने उनकी खराब हालत को देखते हुए उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 74 साल के रघुवंश प्रसाद कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे और पटना एम्‍स में इलाज करवाकर घर लौटे थे लेकिन उनका शरीर काफी कमजोर हो चुका है और कोरोना से ठीक होने के बाद भी वह पूरी तरह से स्‍वस्‍थ नहीं हैं।

 

रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत भले ही काफी खराब चल रही है लेकिन वो वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह के पार्टी में आने से नाराज थे। वहीं फिलहाल पार्टी संभाल रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप सिंह ने रामा सिंह पर कहा था कि पार्टी समुद्र होता है और उससे एक लोटा पानी निकलने से कुछ नहीं होता। इसके बाद ही रघुवंश प्रसाद की नाराजगी और ज्‍यादा बढ़ गई थी और अब तबियत भी खराब होने के बाद उन्‍होंने पार्टी अध्‍यक्ष को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है।

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *