हाथरस पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी ने करीब एक घंटे तक की पीड़िता के परिवार से मुलाकात

हाथरस। हाथरस में पीड़ित परिवार से बंद कमरे में करीब 50 मिनट तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मुलाकात चली और पीड़िता की मां को प्रियंका गांधी ने गले भी लगाया। पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर प्रियंका ने कहा कि न्याय मिलने तक कोई रोक नहीं सकता।

आपको बता दें, इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है। वहीं हाथरस पहुंची प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद कहा कि परिवार न्यायिक जांच चाहता है। हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे।

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा परिवार अपनी बेटी को एक बार भी नहीं देख पाया। यूपी के सीएम को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम लड़ते रहेंगे। परिवार न्यायिक जांच चाहता है, वे सुरक्षा चाहते हैं। इसके साथ ही पीड़ित परिजनों से मिल राहुल गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वहीं कांग्रेस नेताओं पर कार्यकर्ताओं पर यूपी पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि “इससे शर्मनाक और घातक कुछ हो सकता है? ऐसी गुंडई पर उतरी भाजपा सरकार और आदित्यनाथ को डूब मरना चाहिए। श्रीमती प्रियंका गाँधी पर पुरुष पुलीसये से हाथ उठवा कर आदित्यनाथ अपने कौनसे संस्कार का परिचय दे रहे हैं? पुलिस के पीछे कायरों की तरह मत छुपिए, सामने आ अपने कुकर्मों पर इस्तीफा दो।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter