हिंदुओं को हिंसक बोलकर बुरे फंसे राहुल गांधी, सदन में दिए उनके बयान पर भड़के CM योगी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की कार्यवाही के छठे दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर जोरदार हंगामा हुआ। PM मोदी ने भी सदन में उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। वहीं हिंदुओं को हिंसक बोलकर राहुल गांधी हिंदू संगठनों, सत्ता पक्ष के नेताओं और BJP के फायर ब्रांड नेता उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के निशाने पर आ गए। उन्होंने कहा मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी। उनको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

Read Also: नए क्रिमिनल लॉ पर विपक्ष का हंगामा, बिहार के डिप्टी CM ने किया कांग्रेस पर पलटवार

उन्होंने कहा हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी। आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।

CM योगी ने कहा हिंदू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है। राहुल गांधी का बयान सत्य से परे है, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसा है… राहुल गांधी का बयान झूठ का एक पुलिंदा है, उत्तर प्रदेश और श्री अयोध्या धाम को बदनाम करने की साजिश है। इसका जवाब समय आने पर श्री अयोध्या धाम और देश की जनता कांग्रेस पार्टी व इंडी गठबंधन को देगी।

Read Also: Safetry Tips: बारिश के मौसम में ऐसे रखे घर को करंट प्रूफ, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

गौरतलब है, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में चर्चा के दौरान BJP, RSS और PM मोदी को निशाने पर लेते हुए हिंदुओं पर कहा कि “जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे “हिंसा और नफरत” में लगे रहते हैं। हिंदू धर्म स्पष्ट रूप से कहता है कि हमें सत्य के साथ खड़ा रहना चाहिए, सत्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए, सत्य से कभी नहीं डरना चाहिए, अहिंसा हमारा प्रतीक है। जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे हमेशा हिंसा, नफरत, झूठ पर ध्यान केंद्रित करते हैं आप बिल्कुल भी हिंदू नहीं हैं। उन्होंने कहा कि BJP, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) या नरेंद्र मोदी संपूर्ण हिंदू समाज नहीं हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *