GST पर बोले राहुल गांधी, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ

Rahul Gandhi Live: GST पर बोले, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ,

Rahul Gandhi Attack On BJP: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। ऐसे में अब हाल ही में खाने-पीने की जरूरी चीजों जैसे- दूध, दही,पनीर आदि पर सरकार के GST के ऐलान के बाद अब जनता का हाल बेहाल हो गया है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी एक बार फिर से महंगाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ।

प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी मंगलवार को बीजेपी पर वार करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी। कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ। ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा।

इन वस्तुओं पर लगा GST

आपको बता दें कि, पच्चीस किलो से कम वजन वाले सभी खाने-पीने की चीजों अनाज, दाल और आटे जैसे-प्री-पैकेज्ड और लेवल वाले खाद्द पदार्थों पर पांच प्रतिशत GST लगा दिया गया है। वहीं इसके अलावा दही और लस्सी जैसे लीटर में मापी जाने वाली वस्तुओं के लिए ये सीमा 25 लीटर है।

 

Read Also – पंजाब के अटारी में पुलिस और बदमाशों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्‍म, सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या में शामिल शूटर मारे गए

 

रुपया पहुंचा 80 पार, गैस वाला मांगे ₹ हज़ार

गौरतलब है कि, राहुल गांधी आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाएं रहते हैं। इसके पहले उन्होंने रुपए की गिरती कीमत से लेकर जीएसटी तक बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने 19 जुलाई को ट्वीट कर कहा था कि, रुपया पहुंचा 80 पार, गैस वाला मांगे ₹ हज़ार, जून में 1.3 करोड़ बेरोज़गार, अनाज पर भी GST का भार। जनता के मुद्दे उठाने से हमें कोई रोक नहीं सकता, सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा। संसद में चर्चा और सवालों से भागना सबसे ‘असंसदीय’ है, प्रधानमंत्री जी।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *