राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कोरोना, GDP और चीनी घुसपैठ को लेकर साधा निशाना !

नई दिल्ली (तरुण कालरा की रिपोर्ट)– कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है। पिछले कुछ दिनों से राहुल लगातार पीएम मोदी पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। राहुल ने बुधवार को देश में कोरोना के बढ़ते मामले, गिरती जीडीपी और चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्मित त्रासदियों के बीच देश मुश्किलों से जूझ रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, की भारत मोदी द्वारा निर्मित त्रासदियों के बीच मुश्किलों से जूझ रहा है। जीडीपी में -23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट हुई। 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। 12 करोड़ नौकरियां चली गईं। कांग्रेस नेता ने दावा किया, केंद्र राज्यों को जीएसटी का बकाया नहीं दे रहा है।
दुनियाभर में प्रतिदिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले और मौतें भारत में हो रही हैं। हमारी सीमाओं पर विदेशी आक्रमकता है। राहुल गांधी के अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, की आम आदमी शायद जीडीपी का वित्तीय प्रभाव तो नहीं जानता, पर यह जरूर समझता है कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, देशबंदी के डिजास्टर स्ट्रोक को मास्टर स्ट्रोक बताना सफेद झूठ है। सुरजेवाला ने कहा कि 6 साल से गिरती अर्थव्यवस्था का इल्जाम भगवान पर लगाना अपराध है। इसी अंधेरे को आदमी की कमर टूटना कहते हैं। कोरोना संकट के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।

Also Read- 14 सितंबर से इन बदलावों के साथ शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, प्रश्नकाल नहीं होने से विपक्ष नाराज !

दरअसल, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने GDP के ताजा आंकड़े जारी किए, जिसमें दुनियाभर के देशों में भारत दूसरा ऐसा देश है, जहां आंकड़ों में जीडीपी में सबसे भारी गिरावट देखी गई है. सकल घरेलू उत्पाद में इससे पिछले साल यानी 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी. रोज़ाना अर्थव्यवस्था, कोरोना संकट और चीन मामले में लगातार केन्द्र पर कांग्रेस हमलावर हो रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *