छत्तीसगढ़ में राजधानी 171 घंटे के लिए टोटल लॉक, सिर्फ दूध के लिए प्रतिदिन साढ़े तीन घंटे का समय !

रायपुर (रिपोर्ट- नीरज तिवारी): छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य की राजधानी रायपुर को 171 घंटे यानि सात दिन और तीन घंटे के लिए टोटल लॉक किया गया है। इस दौरान जनता को सिर्फ घरों पर ही रहने की हिदायत दी गई है। इस बार रायपुर कलेक्टर ने जनता के लिए जरुरी सामानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है।

यानि लॉकडॉन के दौरान राजधानी की जनता को सिर्फ दूध ही उपलब्ध होगा वह भी प्रतिदिन सिर्फ साढ़े तीन घंटा। वहीं पेट्रोल भी सिर्फ मेडिकल स्टाफ़ और अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।

Also Read- राज्यसभा में पास हुआ कृषि बिल, जानिए क्या हैं इस कानून के प्रावधान ?

कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने रायपुर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, अब यहां 21 सितम्बर रात 9 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा और 28 सितंबर की रात तक जारी रहेगा। कलेक्टोरेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह सख्त फैसला लिया गया है।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर सब्जी दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं दी है। लॉकडाउन में शराब दुकानें भी नहीं खुलेंगी।

कहां-कहां कब से लॉकडाउन ?

  • रायपुर- 22 से 28 सितंबर
  • बिलासपुर- 22 से 28 सितंबर
  • दुर्ग- 21 से 30 सितंबर
  • सरगुजा – 21 से 28 सितंबर
  • धमतरी-22 सितंबर से 01 अक्टूबर

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित  3,842 नए मरीज मिले। वहीं कुल 17 लोगों की मौतें हुईं । 2,614 स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए और होम आइसोलेशन पूर्ण करने वालों की संख्या 668 समेत कुल स्वस्थ मरीज 3,281 हैं।

Also Read- Corona से जुड़ी देश-दुनिया की खबर, देखिए टोटल टीवी के WhatsApp Bulletin में !

मरने वालों में रायपुर संभाग से सात, बिलासपुर संभाग से चार, सरगुजा और बस्तर संभाग से दो- दो और अन्य राज्यों के दो लोगों की मौत हुई है। रायपुर में सबसे अधिक 672 नए मामले सामने आए। रायपुर में सबसे अधिक मामला होने के कारण जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *