केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों के कोटे को खत्म करने का उठा मुद्दा

News Hindi Today, महंगाई पर संसद में हुई जोरदार बहस | Total tv | Latest news,

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): संसद में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। लोकसभा में केंद्रीय विद्यालय ने सांसदों के कोटे का विषय उठा। वहीं, बढ़ती गर्मी का प्रकोप, कोरोना की बूस्टर डोज और अन्य विषयों को लेकर भी जोरदार चर्चा देखने को मिली। लोकसभा में कई सदस्यों ने केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के संबंध में प्रत्येक सांसद को दिए गए 10 सीटों के कोटे का विषय उठाया और कुछ सांसदों ने मांग की कि कोटे की संख्या को बढ़ाया जाए अन्यथा इसे पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए।

दरअसल, प्रत्येक सांसद को उसके निर्वाचन क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 10 सीटों का कोटा मिलता है जिसमें उसकी सिफारिश पर क्षेत्र के किसी विद्यार्थी का इन विद्यालय में दाखिल हो सकता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस विषय पर सभी दलों के नेताओं से मंत्री बात करेंगे और फिर कोई अंतिम निर्णय किया जाएगा।

इधर, राज्यसभा में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कोरोना बूस्टर डोज का मुद्दा उठाया। राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस देते हुए शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कोरोना वैक्सीनेशन की तीसरी खुराक पर नीति बनाने की मांग की है। राज्यसभा में कई सांसदों ने मार्च महीने से ही गर्मी का प्रकोप शुरू होने, कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश ना होने और ऑनलाइन खेलों के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई और सरकार से इन विषयों को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

Also Read PM मोदी और ऑस्ट्रेलिया PM के बीच दूसरी वर्चुअल बैठक, क्वाड, सुरक्षा और व्यापार पर चर्चा

शून्यकाल में बीजेपी सांसद विकास महात्मे ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा कुछ राज्यों में लू को लेकर जारी की गई चेतावनी का उल्लेख करते हुए कहा कि मार्च के महीने में ही लोग प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे गरीब और किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। सभापमि एम वेंकैया नायडू ने भी मौसम में अचानक से आए इस बदलाव पर चिंता जताई और कहा कि यह एक गंभीर मामला है।

वहीं, लोकसभा में नागर विमानन मंत्रालय, जलमार्ग मंत्रालय पत्तन पोत परिवहन की अनुदान मांगो पर चर्चा हुई। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की लोकसभा में मांग की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सांसद तापिर गाव ने सड़क निर्माण के लिये सरकार की सराहना करते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश में सड़कों का जाल बिछाने वाले ‘स्पाइडरमैन’ बताया।

चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद तापिर गाव ने कहा कि मैंने नितिन गडकरी का नाम ‘स्पाइडरमैन’ रख दिया है क्योंकि जैसे मकड़ा जाल बिछा देता है उसी तरह उन्होंने सड़कों का जाल बिछा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद चीन से लगी सीमा के निकट सड़कों का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *