रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO द्वारा बनाए 44 पुलों का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित 44 पुलों का उद्घाटन किया, और आज अरुणाचल प्रदेश में नेचिपु सुरंग का शिलान्यास किया। इस मौके पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 44 पुल जो सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं, विशेष रूप से देश के दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और विकास के एक नए युग की शुरूआत करेंगे। बीआरओ के अधिकारियों की कड़ी मेहनत को देखते हुए, मंत्री ने कहा कि ये पुल देश के पश्चिमी, उत्तरी और उत्तरपूर्वी क्षेत्रों में सैन्य और नागरिक परिवहन के मामले में काफी फायदेमंद साबित होंगे।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ऑफिस की ओर से ट्वीट किया गया आज, BRO द्वारा बनाए गए, ४४ पुलों के एक साथ उद्घाटन, और अरुणांचल प्रदेश में Nechiphu tunnel के शिलान्यास के अवसर पर, आप सभी के बीच उपस्थित होने पर मुझे बड़ी खुशी हो रही है एक साथ इतनी संख्या में पुलों का उद्घाटन, और tunnel का शिलान्यास, अपने आप में एक बड़ा record है। सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित ये पुल connectivity और development के एक नये युग की शुरूआत करेंगे, ऐसी मेरी उम्मीद है मैं BRO, संबंधित स्थानीय लोगों सहित, समस्त देशवासियों को बधाई देता हूँ, और इन पुलों को हमारे देश को समर्पित करता हूँ। साथ ही Nechiphu tunnel के काम की शुरुआत पर अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ हमारी उत्तरी और पूर्वी सीमा पर पैदा की गयी स्थितियों से भी आप भलीभांति अवगत हैं। पहले पाकिस्तान, और अब चीन के द्वारा भी, मानो एक mission के तहत सीमा पर विवाद पैदा किया जा रहा है। इन देशों के साथ हमारी लगभग 7 हजार km की सीमा मिलती है, जहाँ आए दिन तनाव बना रहता है इतनी समस्याओं के बावजूद, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल, और दूरदर्शी नेतृत्व में यह देश, न केवल इन संकटों का दृढ़ता से सामना कर रहा है, बल्कि सभी क्षेत्रों में बड़े और ऐतिहासिक बदलाव भी ला रहा है। हाल ही में राष्ट्र को समर्पित ‘अटल टनल, रोहतांग’, इसका जीताजागता उदाहरण है। न केवल भारत, बल्कि विश्व के इतिहास में यह निर्माण अद्भुत, और अभूतपूर्व है। यह टनल हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा‘, और हिमाचल‘, ‘जम्मूकश्मीर’ और लद्दाखके जनजीवन की बेहतरी में एक नया अध्याय जोड़ेगा इनके पुलों निर्माण से, हमारे पश्चिमी, उत्तरी और north-east के दूरदराज के इलाकों में, Military और Civil transport में बड़ी सुविधा मिलेगी। हमारी armed forces के जवान, बड़ी संख्या में ऐसे इलाकों में तैनात होते हैं जहाँ पूरे साल transport की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है इन पुलों में कई छोटे, तो कई बड़े पुल हैं, पर उनकी महत्ता का अंदाजा उनके आकार से नहीं लगाया जा सकता है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य, व्यापार हो या खाद्य आपूर्ति, सेना की सामरिक आवश्यकता हो या अन्य विकास के काम, इन्हें पूरा करने में ऐसे पुलों और सड़कों की समान, और अहम भूमिका होती है सीमावर्ती इलाकों में सड़कों, सुरंगों और पुलों का लगातार निर्माण, आप लोगों की प्रतिबद्धता, और सरकार के remote areas में पहुँचने के प्रयास को दर्शाता है। ये सड़कें न केवल सामरिक जरूरतों के लिए होती हैं, बल्कि राष्ट्र के विकास में सभी की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करती है लॉकडाउन की अवधि के दौरान भी, BRO ने उत्तर पूर्वी राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मूकश्मीर और लद्दाख में निरंतर कार्य किया है। दूरदराज़ के स्थानों पर snow clearance में देरी न हो, यह सुनिश्चित करते हुए BRO ने अपना काम सदैव जारी रखा मुझे ख़ुशी होती है, आज से 5-6 वर्ष पहले तक, संगठन का वार्षिक budget, जो कि तीन से चार हज़ार करोड़ रूपए तक हुआ करता था, वर्तमान में 11,000 करोड़ रूपए से भी अधिक हो गया है। यानी लगभग तीन गुना बढ़ गया है, और COVID-19 महामारी के बावजूद BRO के खर्च पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है इस अवसर पर, मैं संबंधित राज्यों/UT के लोगों, वहाँ के जनप्रतिनिधियों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विशवास है कि आधुनिक उच्च क्षमता वाली सड़कों और पुलों के निर्माण से इन स्थानों पर और समृद्धि आएगी देश हर दिन BRO की कई उपलब्धियों के बारे में सुन रहा है। यह BRO के कर्मियों के dedication, commitment और DGBR के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व द्वारा संभव हो सका है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *