Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा राज्यसभा चुनाव 2022 में ‘खेला’, BJP के कृष्ण पंवार और कार्तिकेय शर्मा जीते

Election news Live : BJP के कृष्ण पंवार और कार्तिकेय शर्मा जीते | Total tv news,

हरियाणा: हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों पर चुनाव थे। कयास लगाए जा रहे थे कि एक सीट पर भाजपा तो दूसरी पर कांग्रेस की जीत पक्की है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने उलटफेर करते हुए कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया। देर रात चुनाव आयोग ने मतगणना शुरू करने की अनुमति दी। रात 12.35 मिनट पर शुरू हुई मतगणना।

हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए बड़ा दिलचस्प मुकाबला हुआ। चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते ‘खेला’ हो गया। निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हरा दिया। माकन को 30 वोट मिले। परंतु एक वोट रद्द हो गया। इसलिए उनके 29 वोट ही कांउट हुए। यह नहीं पता चला कि रद्द हुआ वोट किस कांग्रेसी विधायक का है।

हालांकि, पहले मतगणना में कांग्रेसियों ने मिस कम्युनिकेशन होने के चलते अपने उम्मीदवार अजय माकन की जीत घोषित की। जीत पर हरियाणा कांग्रेस ने ट्वीट किया। परंतु चुनाव आयोग ने जब उम्मीदवार और एजेंट को बताया कि अंकों के हिसाब से जीत कार्तिकेय शर्मा की हुई है तो उन्होंने दोबारा गिनती की मांग की। इस पर रिकांउटिंग की गई। अल सबह शनिवार 2 बजकर 24 मिनट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत घोषित की गई। तुरंत बाद ही डिप्टी सीएम ने ट्ववीट करके विक्टरी चिन्ह बनाया। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण पंवार ने भी जीत दर्ज की। पंवार को 31 वोट मिले। इसके बाद सीएम मनोहर लाल पहुंचे और उन्होंने दोनों राज्यसभा सांसदों को जीत की बधाई दी।

कांग्रेस को 31 में से मिले 30

कांग्रेस के 31 विधायक है। कांग्रेसी विधायक बीबी बत्रा ने बताया कि हमारे उम्मीदवार अजय माकन को 30 वोट मिले थे, परंतु एक वोट रद्द हो गया। जिस कारण 29 वोट रह गए। रद्द वोट किस विधायक का है यह नहीं पता। बत्रा ने बताया कि पहले मिस कम्युनिकेशन हो गया था और हरियाणा कांग्रेस से गलत ट्वीट हो गया।

 

Read Also – राज्‍यसभा चुनाव: हरियाणा, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में मतदान जारी, रोचक है मुकाबला

 

कुलदीप ने अंतरात्मा की आवाज से वोट दिया

जीत की सूचना पर शनिवार अल सुबह 2. 49 मिनट पर सीएम मनोहर लाल विधानसभा में पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीत गए है। एक हमारे उम्मीदवार थे और दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार थे, जिन्हें हमने समर्थन दिया। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कुलदीप ने अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोट दिया। कुलदीप ने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों में आस्था जताई है। सीएम ने कहा कि यदि वे पार्टी में आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है। हम तो हुड्‌डा साहिब का भी स्वागत करते हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने एक सप्ताह अपने विधायकों को प्रशिक्षण दिया और फिर भी जीत नहीं सकें। हमने एक ही दिन प्रशिक्षण दिया और जीत गए।

ये हैं जीत का फॉर्मूला

सीएम ने जीत का फार्मूला बताते हुए कहा कि कुल 90 में से 89 वोट पड़े। एक वोट कैंसिल हो गया। शेष 88 वोट रह गए। एक वोट 100 अंक के बराबर है। 8800 का तीसरा हिस्सा 2934 अंक बनते हैं। उम्मीदवार को जीत के लिए 2934 अंक चाहिए। कृष्ण पंवार के 66 वोट बचे जाे कार्तिकेय को ट्रांसफर्र हुए। ऐसे में कार्तिकेय शर्मा को 66 प्लस 2900 मिलाकर 2966 वोट मिले। जबकि कांग्रेस को 2900 वोट मिले।

रात 12.35 बजे शुरू हुई मतगणना

इससे पहले शाम 5 बजे से मतगणना को लेकर फंसा पेंच रात 12 बजे के बाद निकला। केंद्रीय चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के प्रतिवेदन सुनने के बाद और वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने से इंकार कर दिया। EC ने RO आर के नांदल को मतगणना शुरू करने के आदेश दिए। इसके बाद रात 12.35 मिनट पर मतगणना शुरू हुई। रात 1 बजकर 45 मिनट पर सूचना आई कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने कार्तिकेय शर्मा को हरा दिया। भाजपा के कृष्ण पंवार को 31 वोट मिले।

रात 12 बजे से पहले यू रहा दिनभर घटनाकम

सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रकिया पूरी होने के बाद 5 बजे से मतगणना शुरू होनी थी लेकिन सत्तारूढ़ BJP और विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को शिकायतें दिए जाने के कारण मतगणना शुरू नहीं हो पाई। BJP और कांग्रेस इस मुद्दे पर चंडीगढ़ से लेकर नई दिल्ली तक एक्टिव नजर आई।वहीं कार्तिकेय के एजेंट एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और दिग्विजय चौटाला ने चुनाव आयोग को हल्फनामा दिया है कि किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने नियमों की उल्लंघना की।

इससे पहले शुक्रवार दोपहर में मतदान के दौरान सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2 MLA ने चुनाव नियमों का उल्लंघन किया है। इसकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग के पास गई है। दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखा।

नई दिल्ली में आयोग से मिले कांग्रेस-BJP डेलीगेशन​​​​​​

शाम 4 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद, साढ़े 5 बजे नई दिल्ली में BJP के तीन केंद्रीय मंत्रियों का एक डेलीगेशन केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा। इस डेलीगेशन में मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र शेखावत व अर्जुन मेघवाल शामिल थे। इस डेलीगेशन ने चुनाव आयोग से कांग्रेस MLA किरण चौधरी और बी.बी. बत्रा के वोट रद्द करने की मांग की।

केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलकर बाहर निकले मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नियमानुसार राज्यसभा सदस्यों के चुनाव में पार्टी एजेंट के अलावा विधायक किसी दूसरे को अपना वोट नहीं दिखा जा सकता। हरियाणा में वोटिंग के दौरान किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने इस नियम का उल्लंघन किया इसलिए दोनों के वोट रद्द किए जाने चाहिए। डेलीगेशन ने इससे जुड़ी जानकारी आयोग को दी है जिसके बाद आयोग ने संज्ञान लेने की बात कही है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने उनकी आपत्ति के बाद वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनवाई शुरू कर दी है।

​​​​​​उधर मतगणना रोके जाने के बाद कांग्रेस नेता पवन बंसल और विवेक तंखा ने कहा कि इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर (RO) आर.के. नांदल ने वीडियो में वाइलेशन नहीं दिखा। ऑब्जर्वर की रिपोर्ट भी यही है इसलिए मतगणना शुरू की जानी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने RO आर.के. नांदल का पक्ष भी सुना है।​​​​​​

कार्तिकेय शर्मा ने भी दी शिकायत

राज्यसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय कैंडिडेट उतरे कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से RO आर.के. नांदल की शिकायत की। कार्तिकेय ने अपनी शिकायत में कहा कि बीबी बत्रा और किरण चौधरी ने अपने एजेंट के साथ-साथ दूसरी पार्टियों के एजेंट को भी बैलेट पेपर दिया दिया। उन्होंने RO के सामने तुरंत मौखिक और लिखित तौर पर ऑब्जेक्शन जताया मगर उन्होंने कार्रवाई नहीं की। RO कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में काम कर रहे हैं।
कार्तिकेय ने RO आर.के.नांदल के खिलाफ कारवाई करने और बीबी बत्रा व किरण चौधरी के वोट रद्द करने की मांग की। कार्तिकेय शर्मा ने आरोप लगाया कि RO ने निष्पक्ष मतदान कराने की बजाय कांग्रेस प्रत्याक्षी को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया।

BJP का भी RO पर आरोप

BJP के चुनाव एजेंट घनश्याम दास अरोड़ा ने भी RO नांदल पर आरोप लगाए। धनश्याम दास अरोड़ा के अनुसार, RO नांदल ने उनकी शिकायतों पर गौर नहीं किया और कांग्रेस प्रत्याक्षी के पक्ष में काम किया। चुनाव में ऑब्जर्वरों की रिपोर्ट के बगैर ही RO नांदल ने आपत्तियों को रिजेक्ट कर दिया। BJP ने भी कांग्रेस MLA बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट रद्द करने की मांग की।

अजय माकन ने भी दी शिकायत

दूसरी ओर इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि JJP के पार्टी एजेंट दिग्विजय चौटाला और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा अपनी हार देखकर साफ सुथरे चुनाव के रिजल्ट को रुकवाने या टलवाने की कोशिश कर रहे हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट को पहले ही वेलिड घोषित कर दिया है।

बलराज कुंडू नहीं माने

इससे पहले मतदान में 90 में से 89 एमएलए ने वोट डाले। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं डाला। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और गृहमंत्री अनिल विज कुंडू को मनाने उनके फ्लैट पर पहुंचे। दोनों नेताओं के पुरजोर प्रयासों के बावजूद कुंडू ने वोट डालने से इनकार कर दिया। कुंडू ने कहा कि उनका फैसला दृढ़ है। बतां दे कि सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचे कुंडू ने स्पष्ट कर दिया था कि प्रदेश हित में वह किसी को वोट नहीं डालेंगे। कुंडू के अनुसार, उन्हें पैसों का लोभ दिया गया मगर कोई भी उन्हें खरीद नहीं सकता।

दो MLA के वोट रद्द होने की चर्चाएं

मतदान के दौरान ही कांग्रेस के दो MLA के वोट रद्द होने की चर्चाएं शुरू हो गई। कहा गया कि इन दोनों MLA ने अपना बैलेट पेपर कांग्रेस एजेंट के साथ-साथ JJP के एजेंट दिग्विजय चौटाला को भी दिखा दिया। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस पर JJP और दूसरे नेताओं ने ऐतराज जताया। दूसरी ओर कांग्रेसी MLA गीता भुक्कल ने कहा कि उनकी पार्टी के किसी MLA का वोट रद्द नहीं हुआ। किरण चौधरी ने कहा कि वह अपने प्रभारी को वोट दिखाकर आई हैं। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका वोट रद्द हुआ है या नहीं?

निर्दलीय MLA ने किया दावा

निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन भी दावा किया कि एक कांग्रेसी MLA का वोट रद्द हुआ है। हालांकि उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया। JJP MLA रामकुमार गौतम ने वोट डालने के बाद अपनी पार्टी के एजेंट दिग्विजय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि अब दिग्विजय भी को वोट दिखाना पड़ेगा। उधर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपना वोट कार्तिकेय शर्मा को दिया है और जीत उनकी ही होगी।

कांग्रेसी विधायक सैनी बोले- मूंछ मुंडवा लूंगा

इससे पहले मतदान शुरू होने के मौके पर कांग्रेस के सभी विधायक बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी ने कहा कि उनके उम्मीदवार अजय माकन को इस चुनाव में 35 वोट मिलेंगे। यदि इतने वोट नहीं आए तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे। कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा वाले अफवाहें फैलाने में मशहूर है।

2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार

हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल किए गए है। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा भी चुनाव मैदान में उतरे। उन्हें जजपा के दस विधायकों और 6 निर्दलीय उम्मीदवारों और भाजपा का समर्थन प्राप्त है। कार्तिकेय शर्मा पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा के दामाद है। हरियाणा में 90 विधायकों में से 89 विधायकों ने मतदान में भाग लिया। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मतदान नहीं किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *