निर्माण मजदूरों के लिए 24 अगस्त से 11 सितंबर तक लगेगा रजिस्ट्रेशन कैम्प

नई दिल्ली (विश्वजीत झा की रिपोर्ट)– दिल्ली के निर्माण मजदूरों के लिए सरकार 24 अगस्त से 11 सितंबर तक विशेष रजिस्ट्रेशन कैंप लगाने जा रही है। रजिस्ट्रेशन कैंप दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगाया जाएगा।

दिल्ली में काम करने वाले निर्माण मजदूरों को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार उनका रजिस्ट्रेशन करवा रही है। लॉकडाउन के बाद अब जब हालात बेहतर हो रहे हैं तो सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाने का फैसला किया है। रजिस्ट्रेशन कैंप 24 अगस्त से 11 सितंबर तक 15 दिनों के लिए लगाया गया है। अब तक जो प्रक्रिया थी, उसमें फॉर्म अलग भरे जाते थे और बाद में वेरिफिकेशन होता था, अब कैम्प में ही फॉर्म भरे जाएंगे और वेरिफिकेशन भी वहीं होगा।

Also Read: Corona से जुड़ी देशभर की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin

निर्माण मजदूर के तौर पर 18-60 साल के बढ़ई, बेलदार, कन्स्ट्रक्शन साइट पर तैनात चौकीदार, क्रेन ऑपरेटर, पेंटर, प्लम्बर, पीओपी लेबर, राज मिस्त्री, टाइल्स स्टोन फिटर आवेदन कर सकते हैं। निर्माण मजदूर के तौर पर रजिस्ट्रेशन के बाद उन मजदूरों को वह तमाम सुविधाएं मिल पाएंगी जो सरकार की ओर से जारी की जाती है।

लॉकडाउन के दौरान सरकार ने 40,000 रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते के खाते में दो बार पांच पांच पांच हज़ार रुपये डाले थे। मौजूदा समय में करीब 70 हजार मजदूर रजिस्ट्रेशन की कतार में है जिनमें से 15000 मजदूरों का वेरिफिकेशन हो सका है।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *