T20 वर्ल्ड विश्व कप में जीत के बाद रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, बोले- अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं

Rohit Sharma Retirement:

Rohit Sharma Retirement: शनिवार 30 जून को ICC Men’s T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली के टी20 से संन्यास लेने के कुछ समय बाद ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी टी20 से संन्यास की ऐलान कर दिया । हालांकि उन्होंने कहा कि वे वनडे और टेस्ट खेलना पसंद करेंगे। वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान रोहित शर्मा शायद इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह सकते है।

रोहित शर्मा ने टी20 को कहा अलविदा- भारत की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ये संन्यास लेने का सही वक्त है।रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ये मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं इस ट्रॉफी को जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।”

Read Also: Amarnath: आज से शुरु हुई अमरनाथ यात्रा, जाने क्या है इस यात्रा का रहस्य?

टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद  ख़ुशी प्रकट की-  रोहित शर्मा  कहा, “मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने इसे जीत लिया।”रोहित शर्मा 2022 में भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान थे, लेकिन तब टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से जीत नहीं पाई थी।उसके एक साल बाद भारत घरेलू मैदान पर 50 ओवर के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा, लेकिन अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से जीत नहीं पाया।रोहित ने टी20 में 159 मैचों में 4231 रन बनाए। इनमें पांच शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। वे टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में लगातार खेलते रहे हैं।रोहित शर्मा के ऐलान से थोड़ी देर पहले विराट कोहली ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

Read Also: पहली बारिश से जलमग्न हुई दिल्ली, IMD ने किया अलर्ट जारी

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *