गाजियाबाद और मेरठ रोड पर दो दिन डायवर्ट रहेगा रूट, जाने किन रास्तो का कर सकते है इस्तेमाल

(करणवीर कश्यप): गाजियाबाद मूर्ति विसर्जन के लिए आज मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे से बुधवार को कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन जारी रहेगा।

अगर आप दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली या गाजियाबाद का सफर करते हैं तो थोड़ा 2 दिन तक संभल कर चलिए क्योंकि मुरादनगर गंग नहर पर मूर्ति विसर्जन के चलते हुए भारी जाम लगने की आशंका है जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है 2 दिन तक दिल्ली से मेरठ और मेरठ से गाजियाबाद दिल्ली किस रूट से जाएं इस बात को समझिए।

मेरठ, मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक, बस आदि मोदीनगर या मुरादनगर गंगनहर की नहीं जा सकेंगे। मेरठ से आने वाले वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे या हापुड़ होते हुए एनएच-9 का होते हुए जाएंगे। मोदीनगर की ओर से वाहन राज चौपला से हापुड़ या डीएमई भोजपुर एंट्री प्वाइंट से होकर दिल्ली की ओर जाएंगे। एएलटी की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक, बस गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच-9 से मेरठ या मोदीनगर की ओर जाएंगे।

मेरठ जानी, नानू गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक, बस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। पाइप लाइन मार्ग पर टीला मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक, बस आदि गंगनहर मुरादनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए डासना पेरीफेरल उतरकर आगे जाएंगे।दुहाई पेरीफेरल से उतरकर सभी प्रकार के भारी वाहन गंगनहर मुरादनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे। मेरठ जाने वाले वाहन डासना पेरीफेरल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए जा सकेंगे।

Read also:पलवल में बिजली के करंट से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

ऑर्डिनेंस फैक्टरी की तरफ से सभी तरह के बड़े वाहनों का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन कनौजा मार्ग होते हुए एनएच-9 से होकर आगे जाएंगे। किसी भी तरह की असुविधा होने पर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *