अग्निपथ पर बवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से की अपील

Agneepath protest Hindi Khabar : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से की अपील,

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट सेना में भर्ती को लेकर लॉन्च हुई केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ ने देशभर में बवाल मचा दिया है। देश में मचे इस हंगामे के बीच गृहमंत्री और रक्षा मंत्री ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

अग्निपथ योजना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से सेना में भर्ती की तैयारी शुरू करने की अपील की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारी बवाल के बीच कहा है कि युवा शांति बनाए रखें और अपनी तैयारी शुरू करें। रक्षामंत्री ने कहा कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में प्रारंभ होने जा रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं के भविष्य की चिंता करने और उनके प्रति संवेदनशीलता के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूं।

रक्षामंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका था। इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर सरकार ने अग्निवीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दिया है। इससे बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी।

अग्निपथ योजना पर बढ़ते बवाल के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान भी सामने आया है। गृहमंत्री ने कहा कि, इस योजना से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे देश सेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे। गृहमंत्री ने आगे कहा कि, पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।

अग्निपथ को लेकर मचे बवाल के बीच डैमेज कंट्रोल का मोर्चा संभालते हुए बीजेपी के अन्य केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने भी मोर्चा संभालते हुए योजना का बचाव कियाहरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, सेना से वापस आने वाले अग्निवीरों को प्रदेश की भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी।

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य केंद्रीय मंत्री भी अग्निपथके बचाव में उतरे। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएम मोदी भारत के युवाओं के भविष्य के निर्माण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रयत्नशील हैं। अग्निपथ योजना में अब इस वर्ष 23 वर्ष तक की आयु के युवा आवेदन कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में युवाओं से बातचीत की। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अग्निपथ योजना के तमाम फायदे गिनाते हुए योजना को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए।

 

Read Also दिल्ली के बाजारों को री डेवलप करने की तैयारी में जुटी दिल्ली सरकार, मनीष सिसोदिया पहुंचे कीर्ति नगर

 

इधर अग्निपथ योजना पर उठे बवाल के बीच विरोधी केंद्र सरकार पर हमलावर है। ईडी की जांच का सामना कर रहे राहुल गांधी ने इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलाराहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार की आलोचना की। राहुल गांधी ने लिखा, “अग्निपथ नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून किसानों ने नकारा, नोटबंदी अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST – व्यापारियों ने नकारा।देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते। क्योंकि,उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। दीपेंद्र हुड्डा ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की

बहरहाल अग्निपथ योजना के बाद मचे बवाल के बीच केंद्र सरकार के मंत्री और तमाम बीजेपी नेता इस योजना के बड़े फायदे गिना रहे हैं तो वही राजनीतिक विरोधी लगातार हमला बोल रहे हैं

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *