कथित भाजपा नेता द्वारा महिला से बदसलूकी मामले में बवाल बढ़ा, अवैध कब्जे पर चला बुलडोज़र

Latest News Hindi, कथित भाजपा नेता द्वारा महिला से बदसलूकी मामले में बवाल....

नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता और मारपीट मामले में आरोपित भाजपा के नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थकों ने रविवार की रात को पीड़िता को धमकाने का प्रयास किया। जिसकी वजह से सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ। वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर त्यागी का अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए 2 बुलडोज़र, लेबर और प्राधिकरण की टीम भी पहुंची है। और त्यागी के अवैध कब्जे पर बुलडोज़र चला दिया है।

त्यागी के समर्थकों द्वारा पीड़िता को धमकाने पर हो रहे हंगामे की सुचना पाकर भाजपा सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सांसद ने घटना की शिकायत अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से की। उन्होंने कहा कि उप्र में हमारी सरकार है और एक सोसायटी में 15 लोग घुस गए। यह हमारे लिए शर्मिदगी की बात है।

पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में लिया है। और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं पीड़ित महिला को भी पुलिस की सुरक्षा दी गयी है उनके घर के बाहर 2 कांस्टेबल लगाए गए है। वहां के जिलाधिकारी ने कहा है की श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। और उसकी संपत्ति भी कुर्क कि जा सकती है। वहीं थाना फेस 2 प्रभारी सुजीत पांडे को श्रीकांत त्यागी मामले में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है। उनकी जगह परमहंस तिवारी को फेस 2 थाना प्रभारी बनाया गया है। तथा इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने त्वरित कार्यवाही की है। और श्रीकांत तिवारी की कब्जे वाली जगह को तोड़ा जा रहा है।

खुद को बीजेपी नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी कभी का मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था। सोसाइटी के लोग 2019 से ही उसकी शिकायत करते थे लेकिन वह अपने रसूख के बल पर नोटिस को रुकवा देता था। इस मामले पर मोहल्ले के लोग उग्र हो गए है। ग्रांड ओमैक्स सोसायटी में अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण की कार्यवाही के बाद निवासियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीकांत त्यागी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। प्रेस कांफ्रेंस कर नोएडा प्राधिकरण पर निवासियों ने लेट लतीफी का भी आरोप लगाया है, साथ ही रेजीडेंस ने ये भी कहा की लगभग 20 बार हम इस दबंग गुंडे के खिलाफ जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण को शिकायत दे चुके थे। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। वहीं रेजीडेंस ने गुंडों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व 24 घंटे निवासियों की पुलिस सुरक्षा मांग की है। साथ ही निवासियों ने कहा बिल्डर पर आरोप लगते हुए कहा की त्यागी पर लगभग डेढ़ लाख रुपए बकाया था फिर उसने त्यागी के घर कि बिजली क्यों नही काटी।

Read also: खाटू श्याम जी मंदिर में मची भगदड़, 3 की मौत और 4 घायल

त्यागी मामले में अब बुलडोज़र की इंट्री हो गयी है। त्यागी ने सोसाइटी में कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था जिसके लिए सोसाइटी वालों की तरफ से कई बार शिकायत भी की गयी। लेकिन इस मामले कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं महिला से मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आने के बाद सालो बाद नोएडा प्राधिकरण जाग गया है। और त्यागी का अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए प्राधिकरण की टीम पहुंची है। तथा मौके पर पहुंचकर 2 बुलडोज़र, लेबर और प्राधिकरण की टीम ने हथौड़ा और बुलडोज़र चला दिया है।

दरअसल, भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का दो दिन पहले एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता व मारपीट करते नजर आ रहा था। इस संबंध में पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्रीकांत अभी फरार है। उसकी तलाश में हरिद्वार समेत कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Latest News Hindi,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *