लुकआउट नोटिस पर मचा बवाल, आतिशी ने मांगा सीबीआई से जवाब

lookout notice, लुकआउट नोटिस पर मचा बवाल, आतिशी ने मांगा सीबीआई से जवाब.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। सीबीआई की रेड के बाद से सियासी पारा हाई हो चूका है। लगातार पार्टियां वार पलटवार कर रही है। इसी बीच आप विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशाना साधते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी लेकिन उन्होंने कॉन्फ्रेंस में एक भी ठोस सबूत सामने नही रखा, बिना किसी आधार के आरोप लगाएं जा रहे है। सारा खेल पीएमओ में बैठ कर किया जा रहा है। मनीष सिसोदिया के नाम पर लुक आउट नोटिस जारी किया जाता है, लेकिन बाद में बोला जाता है की मनीष को सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी नही किया है। 14 घण्टे की रेड के बाद भी कुछ नही मिला, 31 जगह रेड की गई, उसके बाद सीबीआई के पास दिखाने के लिए कुछ नही था।

आप विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई से जवाब मांगा की सीबीआई बताए मनीष सिसोदिया के घर से कितने पैसे मिले है ? कितने सोने के बिस्कुट मिले, संपत्ति के पेपर मिले, सीबीआई बताए, लेकिन सीबीआई के पास कोई जवाब नही। भाजपा अपने एमपी से प्रेस कॉन्फ्रेंस कराए जा रही है और कुछ नहीं। हर रोज की स्क्रिप्ट मिलती है बीजेपी के नेताओ को,जो हर रोज नए-नए आरोप लगा रहे है उसमे भी अब 1 करोड़ के घोटाले के आरोप लगा रहे है पहले 8 हजार करोड़, 144 करोड़ के आरोप लगा रहे थे अब 1 करोड़ बोला जा रहा है स्क्रिप्ट इनकी बदलती जा रही है।

आतिशी ने कहा केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। देश के नागरिक को उम्मीद थी मोदी जी से की अच्छा इलाज, अच्छी शिक्षा मिलेगी युवा को उम्मीद थी की रोजगार मिलेगा, महिलाओं को उम्मीद थी की सुरक्षा मिलेगी लेकिन कुछ नही मिला। मोदी जी दुसरी पार्टी के खिलाफ षड्यत्र रच रहे है और केजरीवाल भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने में लगे है। इसलिए आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगते रहते है।

Read also:जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान से पहले दिल्ली-हरियाणा टिकरी सीमा पर लगे कड़े बैरिकेड्स

हालांकि बीजेपी नेता आरपी सिंह ने आरोप लगाया है की सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी किया इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम ने दी थी। डिप्टी सीएम ने ट्वीट करके कहा था की नोटिस सीबीआई ने जारी किया है। बीजेपी ने कभी नहीं कहा की नोटिस जारी हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *