Safetry Tips: बारिश के मौसम में ऐसे रखे घर को करंट प्रूफ, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Electric Current Safetry Tips:

Electric Current Safetry Tips: बरसात के मौसम में अक्सर  बिजली के द्वारा  करंट लगने से मामले तेजी से बढ़ने लग जाते है।जरा सी लापरवाही बरतने पर कभी कभी करंट लगने के कारण व्यक्ति की मौत तक हो जाती है।ऐसे हादसे से बचने के लिए समय समय पर बिजली कंपनी की ओर से एडवाइजरी जाती है।जिससे लोगों को बिजली से होने वाले दर्दनाक हादसों से समय रहते बचाया जा सके।

Read also-Delhi Metro के चौथे चरण के तीनों कॉरिडोर पर 50 फीसदी काम पूरा, DMRC ने बताया क्यों हुई देरी?

बरसात के मौसम में करंट तेजी से फैलने लग जाता है।इसलिए इस मौसम में लोगों सेफ्टी के लिहाज से एहतियात बरतना बेहद जरुरी होता है। करंट लगने से बचने के लिए आपको कुछ बातों के विशेष ध्यान रखना है आइए जानते है

 करंट से ऐसे करे बचाव –  

1 लकड़ी के करे प्रयोग –अगर घर में कोई व्यक्ति करंट की चपेट में आ जाए तब आपको करंट से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनानी चाहिए। कई बार  करंट लगने वाले व्यक्ति को छुड़ाने के चक्कर में दूसरा व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ जाता है । ऐसे में आपको करंट में चिपके हुए व्यक्ति को बचाने के लिए सूखी लकड़ी का प्रयोग कर सकते  है लोहे के किसी भी वस्तु का प्रयोग न करे नहीं तो आप भी करंट की चपेट में आ जाएंगे।

Read also-रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, Jagannath रथ यात्रा के दौरान चलाई जाएंगी 315 स्पेशल ट्रेनें

2.अनप्लग करे – आपको बता दें कि सामान्य तौर पर लोग बिजली के उपकरण को यूज न करने पर स्विच आफ कर देते है । आप ऐसा न करे।ऐसा करने पर टीवी या फ्रिज में से करंट पूरी तरह से बिजली के संपर्क से दूर नहीं होता है। करंट  से बचने के लिए आप बिजली उपकरण को अनप्लग कर  दे ।

3. बरसात में दीवारों को नमी से बचाए- पानी के संपर्क में आने से करंट बहुत तेजी से फैले लग जाता है । नमी से बचने के लिए आप घरों की खिड़कियों दरवाजों को कुछ समय के लिए खोलकर रख सकते है। ऐसा करने से  हवा कमरों में फैल जाएगी और नमी को दूर किया जा सकता है।

4.बिजली के तार से बनाए दूरी- अकसर देखा जाता है कि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे होते है। ऐसे में आप बिजली के पेड़ से दूरी बनाए और बिजली विभाग में आप इसकी शिकायत कर सकते है।

5.घर की वायरिंग बेहतर क्वालिटी की यूज करे   –बरसात के मौसम में करंट लगने की घटनाएं आम बात हो चुकी है । इससे बचने के लिए आप अच्छी क्वालिटी की वायरिग लगवाए ।आईएसआई मार्क ब्रांड के स्विच लगवाए । इससे शार्ट सर्किट होने की संभावना कम हो जाती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *