शाहीन बाग अतिक्रमण मामले में नया मोड़, कार्रवाई किए बिना वापस गए बुलडोजर

आज दिल्ली के उसी शाहीन बाग पर नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है। अतिक्रमण के खिलाफ आज ही बुलडोजर एक्शन होगा। Totaltv, latest news hindi, newslive

नई दिल्ली: CAA और NRC प्रोटेस्ट को लेकर चर्चा में आया दिल्ली का शाहीन बाग एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, इस बार यह अतिक्रमण की वजह से खबरों में छाया हुआ है। मालूम हो कि, आज दिल्ली के उसी शाहीन बाग पर नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है। जानकारी के मुताबिक, अतिक्रमण के खिलाफ आज ही बुलडोजर एक्शन होगा। इसके लिए साउथ नगर निगम को फोर्स की सहमति मिल गई है।

बुलडोजर के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरु

आपको बता दें कि, दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटान का काम कुछ ही देर में शुरु हो जाएगा। इलाके में MCD का बुलडोजर पहुंच गया है। मालूम हो कि, अतिक्रमण हटाने का काम दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मौजूदगी में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बुलडोजर एक्शन आज सुबह साढ़े 10 बजे शुरु होना था, लेकिन कार्रवाई के पहले ही कुछ लोग बुलडोजर के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही वह खुद को कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ बता रहें है। वहीं बीजेपी MCD के खिलाफ नारेबाजी शुरु हो चुकी है।

विरोध प्रदर्शन में स्थानीय नेता भी शामिल

गौरतलब है कि, दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचने के साथ ही ड्रामा शुरु हो चुका है। वहां कुछ लोग बुलडोजर एक्शन का विरोध करते हुए उसके सामने बैठ गए है इसमें स्थानीय नेता भी शामिल हैं। उनका कहना है कि, गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

MCD कर्मचारियों के हाथों में बांधा गया लाल रिबन

वहीं दूसरी तरफ MCD कर्मचारी भी शाहीन बाग पुहंच चुके हैं। उनके सबके हाथों में लाल रंग का रिबन बांधा गया है ताकि उनकी पहचान की जा सके। आपको बता दें कि, बुलडोजर का यह एक्शन पिछले सप्ताह गुरुवार को होना था लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नहीं मिलने के कारण इसे आगे के लिए टाल दिया गया था।

कांग्रेस कार्यकार्ताओं को हिरासत में लिया गया

वहीं अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर पहुंच तो गये हैं, लेकिन अभी तक बुलडोजर चलाया नही गया है। लोगों ने कहा कि अगर अतिक्रमण है तो बतायें हम खुद अपना अतिक्रमण हटा देंगे। बता दें कि, शाहीन बाग में डिमोलिशन की कार्रवाई के लिए बुलडोजर पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता बुलडोज़र के आगे बैठ गये उसके बाद उन्‍हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर नही चलने देंगे।

हम खुद अतिक्रमण को हटवा देंगे- अमानतुल्लाह खान

शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि तीन दिन पहले आया था। लोगों से आह्वान किया। लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा दिया। एक मस्जिद के बाहर वजूखाना था। उसे भी हटवा दिया। अब एमसीडी बताए कि कहां एन्क्रोचमेंट है। ये पीडब्ल्यूडी का रोड है। लोकल पुलिस भी है। मुझसे बात करें। हम खुद अतिक्रमण को हटवा देंगे।

वापस गए बुलडोजर

हालांकि इस मामले ने अब नया मोड़ लिया है। दरअसल, लोगों ने कहा कि अगर अतिक्रमण है तो बतायें हम खुद अपना अतिक्रमण हटा देंगे। लोगों ने अपना अतिक्रमण खुद हटाने की कार्रवाई शुरू की तो बुलडोजर वापस चला गया।

शाहीन बाग बुलडोजर एक्शन मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा

शाहीन बाग बुलडोजर एक्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने चीफ जस्टिस की बेंच से मामले में दखल देने की मांग की। चीफ जस्टिस ने कहा कि वो संबंधित बेंच के पास मामले का उल्लेख करें।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *