पहली बार बाजार में आते ही तेजी से उछले एक्मे फिनट्रेड के शेयर्स, 6 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी..

Shares: Shares of Acme Fintrade rose rapidly as soon as they came into the market for the first time, increased by 6 percent., stock market, stock market news, news about stock market, bse sensex, #sharemarket, #share, #shares, #news, #stocks, #stockmarket, #IPO, #MK, #sensex, #nifty-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Shares: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के शेयर बुधवार को 120 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब छह फीसदी ऊपर लिस्टिड हुए। बीएसई पर शेयर की कीमत 4.75 फीसदी की उछाल के साथ 125.70 रुपये से शुरू हुई। बाद में ये 9.95 फीसदी चढ़कर 131.95 रुपये पर पहुंच गया।

Read Also: इंडिगो फ्लाइट का कारनामा,18 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई फ्लाइट, जाने पूरा मामला

बता दें, एनएसई में कंपनी के शेयर 5.83 फीसदी की बढ़त के साथ 127 रुपए पर लिस्टिड हुए। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 563.10 करोड़ रुपये रहा। एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन 55.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

Read Also: हाईवे किनारे मिला 13 साल की नाबालिग का शव…गैंगरेप के बाद मर्डर की आशंका!

132 करोड़ रुपये की इनीशियल शेयर सेल में 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल था। ऑफर का प्राइस रेंज 114-120 रुपए पर शेयर था। एक्मे फिनट्रेड राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में ग्राहकों को ग्रामीण और सेमी-अरबन-सेंट्रिक लैंडिंग सोलुशन देने में लगी हुई है। कंपनी के पोर्टफोलियो में छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए व्हीकल फाइनेंस और बिजनेस फाइनेंस प्रोडक्ट शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *