Sidhu Moose wala : सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी, परिजनों से करेंगे मुलाकात

सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी, परिजनों से करेंगे मुलाकात | Totaltv,

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक सप्ताह बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी कल सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा पहुंचेंगे,जो पंजाब के मानसा जिले में स्थित है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब में राजनीतिक माहौल गरम है। राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे मूसा गांव पहुंचकर मूसेवाला के माता-पिता से मुलाक़ात करेंगे।

सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। सिद्धू मूसेवाला ने मानसा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव भी लड़ा। हालांकि, वह चुनाव हार गए। कांग्रेस पहले दिन से ही इस मुद्दे पर पंजाब की AAP सरकार को घेर रही है। सरकार के सिक्योरिटी घटाने के अगले ही दिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। संगरूर लोकसभा उपचुनाव के बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माहौल गरमा दिया है

इससे पहले सीएम भगवंत मान मूसा गांव पहुंचे थे। मुख्यमंत्री मान ने मूसेवाला के पिता से मुलाकात की।मान ने उनसे हमदर्दी जताई। मान ने भरोसा जताया कि मूसेवाला के कातिलों को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब पुलिस जल्द इन सबको गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाएगी।

हालांकि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता पंजाब सरकार की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने 2 दिन पहले चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की थी।

बीजेपी का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर राज्य का विषय है। अगर पंजाब सरकार सिफारिश करे तो केंद्र जांच करवाने के लिए तैयार है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी मूसा गांव पहुंचकर परिवार से दुख जताया था। आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *