अगर आपको भी नहीं आती देर रात तक नींद तो सावधान! मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है इसका बुरा प्रभाव…

Mental Health: If you too cannot sleep till late night then be careful! It can have a bad effect on mental health...Using phone in morning first thing benefits, benefits of not checking your phone in the morning, how long should you wait before checking your phone in the morning, what to do when you wake up instead of going on your phone, is it bad to look at a screen in the morning, screen time first thing in the morning, #health, #healthylifestyle, #healthtips, #mentalhealth, #doctor, #experts, #phone, #Sleep, #SleepCycle-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Sleep Cycle: आज की भाग-दौड भरी जिंदगी में हर कोई अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में देर रात तक जागते रहते हैं। जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है। हाल ही में लंदन के इंपीरियल कॅालेज की नई स्टडी में देर रात तक जगने से होने वाले नुक्सानों के बारे में बताया गया है। रिसर्च से पता चला है कि देर रात तक जगने का सीधा असर आपकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है।

Read Also: आपके बच्चे पर भी मंडरा सकता है काल! हर घंटे 80 बच्चों की जा रही है जान…

क्या है नींद और मेंटल हेल्थ का लिंक?- इंपीरियल कॅालेज की यूके बायोबैंक रिसर्च में 73,888 नामांकित व्यक्तियों का डेटा विश्र्लेषण किया गया। ये सभी वे लोग थे जो रोज लगभग 7 घंटे की नींद लेते थे। स्टडी में सामने आया कि नींद के समय के अनुसार मेंटल हेल्थ प्रोफाइल में बहुत अंतर देखने को मिला है। स्टडी में देखने को मिला की जो लोग रोज रात को 1 बजे से पहले सो जाते हैं उनकी मानसिक स्थिति स्वस्थ थी जबकि जो लोग देर रात तक जागते हैं उनकी मेंटल हेल्थ खराब थी।


देर रात तक जगने के दुष्प्रभाव- जो लोग रात में देर से सोते हैं, अक्सर उसकी वजह से उनके सुबह के काम और जिम्मेदारियां बताई गईं हैं। रात में देरी से सोने की वजह से उनमें मेलाटोनिन कम बनता है। मेलाटोनिन एक हॅार्मोन होता है जो हमारी नींद और उठने की साइकिल को रेगुलेट करता है और इसी से ही नींद की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। कम नींद लेने का सीधा असर हमारी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार उनके ज्यादातर मरीज 6 घंटे की नींद के लिए भी संघर्ष करते हैं, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर करता है।

Read Also: T20 World Cup: सुपर एट में ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश से मुकाबला

अनियमित नींद की वजह से मेलाटोनिन पर प्रभाव- जो व्यक्ति रोज 6 से 5 घंटे की नींद लेता है, उसकी आंतरिक सर्कैडियन रिदम और बाहर की दुनिया में बेमेल बढ़ता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम 7 से 8 घंटे की भरपूर नींद लेनी चाहिए लेकिन बहुत से लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। जिससे उनके सोने का साइकिल प्रभावित होता है और बहुत सारी मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नींद पूरी न होने के कारण और स्लीप साइकिल डिस्टर्ब होने की वजह से लोगों के डिप्रेशन में जानें के भी संयोग बनने लगते हैं। इससे बचने के लिए एक्सपर्ट्स की राय लें और कोशिश करें कि कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *