ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट ( ओसी ) लेने के बाद अवैध निर्माण पर सख्ती

गुरुग्राम(करन जय सिंह):  साइबर सिटी गुरुग्राम में ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट यानी ओसी लेने के बाद अब आपने अवैध निर्माण किया तो आपकी खैर नहीं क्योंकि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट अब इसको लेकर सख्त हो गया है, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डीटीपीई आर एस बाठ ने कहा कि ओसी के बाद किसी ने अवैध निर्माण किया तो तोड़फोड़ , सीलिंग और मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी और इसके साथ साथ ओसी भी केंसिल किया जाएगा, वही आर एस बाठ ने यह भी कहा कि उस बिल्डिंग की फ्लोर की रजिस्ट्री न करने के लिए भी तहसीलदार को पत्र लिखा गया है ।

गुरुग्राम में अब आपने नई बिल्डिंग बनानी है तो आपको बिल्डिंग प्लान की मंजूरी के तहत ही बनानी होगी यदि आपने बिल्डिंग प्लान के तहत नही बनाया या आपने अपने नए मकान में ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट यानी ओसी लेने के बाद अन्य निर्माण कार्य किया जो बिल्डिंग प्लान के तहत मंजूर नही था तो आपके खिलाफ तोड़फोड़ के साथ साथ सीलिंग व एफआईआर भी दर्ज हो सकती है, डीटीपीई आर एस बाठ का कहना है गुरुग्राम के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग,  डीटीपीई आर एस बाठ ने कहा कि गुरुग्राम में नए मकान में ओसी लेने के बाद अवैध निर्माण करने की शिकायतें आ रही थी, जिसको लेकर हाल ही में 50 ओसी रद्द भी किए गए है।

READ ALSO तेज रफ्तार कार में अचानक से लगी आग, nh19 रोड पर लगा जाम

यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, वही उन्होंने यह भी कहा कि 15 अक्टूबर के बाद जिसने भी नए मकान में ओसी लिया है उन सभी बिल्डिंगो का निरीक्षण किया जाएगा, ओसी लेने के 10 दिन और 35 दिन के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग उस बिल्डिंग का निरीक्षण करेगा, वही गुरुग्राम की होम डेवलपर्स एसोसिएशन के साथ भी डीटीपीई ने एक बैठक की इस दौरान सभी डेवलपर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वह गुरुग्राम में अवैध निर्माण न करें ।

इस दौरान होम डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि जिन डेवलपर्स ने बिल्डिंगों मे अवैध निर्माण किया हुआ है उसको लेकर डीटीपीई से बातचीत हुई है डीटीपीई ने ऐसी बिल्डिंगों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है , हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो एफएआर में कमियां है जैसे ग्राउंड कवरेज ,बिल्डिंग में स्किलट पार्किंग ,लिफ्ट व सीढ़ियों को लेकर उनके लिए भी एक कमेटी बनाई गई है और उसके लिए एसोसिएशन सरकार को जल्द प्रपोजल भेजेगी, ताकि एफएआर की कमियों को दूर किया जा सके।

read also भज्जी(हरभजन सिंह) ने रजनीकांत को अलग अंदाज में किया बर्थडे विश !

वही डेवलेपर्स पंकज रामपाल ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण नही होना चाहिए और एसोसिएशन सभी डेवलेपर्स को समझाने का प्रयास करेगी वही पंकज रामपाल ने यह भी कहा कि जो अवैध निर्माण करते है उनकी बिल्डिंग पहले बिक जाती है क्योंकि अक्सर ग्राहकों को यह जानकारी नही होती है ।

वही गुरुग्राम में अक्सर डेवलपर्स ओसी लेने के बाद स्किलट पार्किंग में अवैध निर्माण करना व बालकॉनिज को कवर करना और बिल्डिंग के पीछे एरिया को भी कवर करते है ऐसे में अब उन बिल्डिंगों पर आर एस बाठ सख्ती कर रहे है, ऐसे में अब देखना होगा कि डीटीपीई की इस कार्यवाही के बाद डेवलेपर्स कितना सुधर पाते है ।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *