Sunil Chhetri :अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच से पहले सुनील छेत्री ने दिया बड़ा बयान – जानें क्या कुछ कहा ?

Sunil Chhetri Last Match:भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री ने बुधवार को अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर चल रही सुर्खियों को कम अहमियत देते हुए यहां कुवैत के खिलाफ टीम के अहम फीफा विश्व कप क्वालीफायर पर फोकस रखने की कोशिश की।

भारत अगर गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच को जीत जाता है तो फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी।फीफा विश्व कप का आयोजन 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होना है। इस में भाग लेने वाली एशिया की टीम का फैसला तीसरे चरण के क्वालीफायर के बाद होगा।छेत्री ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कुवैत के खिलाफ फीफा क्वालीफायर का दूसरे चरण का मैच अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में उनका आखिरी मैच होगा।

Read Also: अयोध्या में भगवान राम ने ‘इंडिया’ गठबंधन को आशीर्वाद दिया- तेजस्वी यादव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19 साल तक भारतीय फुटबॉल का चेहरा रहे इस खिलाड़ी ने कुवैत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हममें से ज्यादातर लोग 20 दिन पहले ही मिल चुके हैं और हमने मेरे करियर की आखिरी मैच की बात कर ली है। ये हो चुका है। हम यहां केवल और केवल कुवैत और भारत के बारे में बात करने के लिए आए हैं ।’’

भावुक छेत्री ने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे उनसे बार-बार उनके संन्यास के बारे में न पूछें ताकि वो खुले दिमाग से खेल सकें।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिर अनुरोध करता हूं… यह मेरे और मेरे अंतिम मैच के बारे में नहीं है, ये हमारे और कुवैत के बारे में है। और मैं अपने अंदर एक छोटे से संघर्ष से गुजर रहा हूं। कृपया बार-बार ‘आप कैसा महसूस कर रहे हैं’ पूछकर इसे बदतर न बनाएं । केवल आप ही लोग हैं जो ये सवाल पूछ रहे हैं। हम ड्रेसिंग रूम में इसके बारे में बात नहीं करते हैं।’’

Read Also: कब हुई थी विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत? जानें क्या है इसके मनाने का उद्देश्य.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम वास्तव में यह मुकाबला जीतना चाहते हैं। यह आसान नहीं होने वाला है, लेकिन हम तैयार हैं। हमें जबरदस्त समर्थन मिलेगा।’’छेत्री ने कहा, ‘‘हमें वास्तव में यह मैच जीतने की जरूरत है। एक बार जब हम यह मैच जीत लेते हैं, तो यह हमें तीसरे दौर में जाने का एक शानदार मौका देता है, जो हमने पहले कभी नहीं किया है।’’

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *