कोरोना पर सुप्रीम  कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी कमान

 सुप्रीम  कोर्ट में कोरोना मामले पर  सुनवाई के दौरान  दिल्ली सरकार की रिपोर्ट पर SC ने फटकार लगाई और कोविड के बिगड़ते हालात के लिए केजरीवाल सरकार को दोषी ठहराया

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने दाखिल किए हलफनामा में  कहा कि  दिल्ली सरकार COVID 19 को रोकने के  कदम को उठाने में सुस्त रही जिसके कारण दिल्ली की हालत आज इतनी खराब है । दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए  उपाय विफल रहे व इसके साथ ही जो नियम लागू  किए गए  उन पर भी सरकार सुस्त रही  जिसके  कारण संक्रमण फैला।

जानकारी के बावजूद सुस्त रही दिल्ली सरकार-

दिल्ली सरकार द्वारा उपायों को लागू करने में विफलता के कारण संक्रमण फैला जिसको  रोकने के लिए कोई प्रभावी निवारक कदम नहीं उठाए । कोर्ट के अनुसार अभी त्यौहारों के मौसम के चलते COVID के केस में  उछाल आया और आने वाले समय में शादी  सिजन के चलते  व सर्दी के मौसम  के कारण केसों में उछाल आ सकता है, इस जानकारी के बावजूद दिल्ली सरकार ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए।

इसके अलावा आईसीयू बेड, टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए भी समय पर कोई उपाय  नहीं किया गया ।

ALSO READ-हाथों में लाठी डंडे लिए दिल्ली के नजदीक पहुंचे किसान, रातों रात पार किया 250 कि.मी का सफर

दिल्ली सरकार की इन्हीं  असफलताओं के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 15 नवंबर को COVID19 स्थितियों की समीक्षा करने और एक नई योजना तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने विवश किया।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना मामले पर सुनवाई के दौरान कुछ राज्यों से कोरोना के बढ़ते कारणों पर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी थी जिसमें दिल्ली सरकार के दिए गए कारणों पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए  हफलनामा जारी किया है।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *