भारत ने दूसरी बार जीता टी20 विश्व कप, फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

T20 World Cup 2024:

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने 17 साल बाद  टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। लंबे समय से चला आ रहा खिताबी सूखा भी खत्म कर दिया । टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.इसी के साथ देशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.भारत के अलग अलग  हिस्सों में भी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया गया. इंडिया की जीत के बाद देशभर में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला। इस बीच देश के कई शहरों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की और मिठाइयां बांटी।

Read Also: केंद्र सरकार ने NEET पेपर लीक मामले में सब जानते हुए भी सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला- कांग्रेस

17 साल बाद भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप –17 साल बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराया है।

Read Also: India vs South Africa, T20 World Cup Final: फाइनल मुकाबला जारी, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 177 रन का लक्ष्य

टी20 विश्व कप जीतने पर रोहित शर्मा  ने कही ये बात –भारत के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के साथ ही संन्यास लेने से खुश नजर आए।उन्होंने कहा कि शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जीत के साथ उनका क्रिकेट जीवन (टी20) पूरा हो गया है।रोहित शर्मा ने टीम को इस प्रारूप के दूसरे विश्व कप में मार्गदर्शन देने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की और इसे “अलविदा कहने” का सही समय बताया।

भारत ने शनिवार रात दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर एक बार फिर टी20 का खिताब अपने नाम कर लिया।2007 में जब टी20 का पहला वर्ल्ड कप हुआ था तब रोहित काफी युवा थे। ये संयोग ही है कि 2024 में टी20 का खिताब जीतने के वक्त वे दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *