T20 World Cup: सुपर एट में ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश से मुकाबला

T20 World Cup: Australia faces Bangladesh in Super Eight, Richard Illingworth, Richard Kettleborough, Rodney Tucker, Paul Reiffel, Michael Gough, Adrian Holdstock, #Richard, #cricket, #sports, #SportsNews, #cricketlovers, #T20WC2024, #T20WorldCup-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। हर बार बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है। उसकी कोशिश वेस्टइंडीज के एंटीगुआ में शुक्रवार को होने वाले सुपर एट मैच में ये सिलसिला तोड़ने की होगी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में बांग्लादेश को निराशा हुई थी, लेकिन तीन जीत के बाद उनका आत्मविश्वास मजबूत है।

Read Also: मुस्लिम महिला ने सुनाई आपबीती….CM योगी ने कहा ये तुम्हारी नहीं हमारी समस्या है…

ऑस्ट्रेलिया का सपना है कि वे खेल के तीनों फॉर्मैट का एक ही समय वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचें। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। लिहाजा टूर्नामेंट के इस दौर में उन्हें स्पिन गेंदबाजों का सामना करना पड़ सकता है। बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ की थी। श्रीलंका के साथ मैच में टीम ने 19 ओवर में ही 125 रन का टारगेट हासिल कर लिया था।

Read Also: सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी की लापरवाही, सख्ती में प्रशासन…जल्द होगी कड़ी कार्रवाई

हालांकि दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे मैच में बांग्लादेश की हार हुई। वे करीबी मुकाबले में चार रन से हार गए थे। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हरा दिया। दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगी। मुमकिन है कि फैंस को बैट और बॉल के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *