छात्रा ने अपने पिता से एक करोड़ की मांगी रंगदारी, साइबर सेल ने किया खुलासा

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर महज 11 साल की बच्ची ने अपने ही परिजनों से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांग डाली। जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना साहिबाबाद ने की थी। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को मामला सौंप दिया और साइबर सेल की टीम ने जो खुलासा किया है। वह बेहद चौंकाने वाला निकला क्योंकि एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी ही 11 साल की बच्ची जोकि कक्षा 7 में पढ़ती है। 11 साल की बच्ची ने व्हाट्सएप के जरिए यह फिरौती मांगी थी और ना दिए जाने पर लड़के के अपहरण की धमकी दी थी। बहराल पुलिस ने पूरा मामला क्लियर होने के बाद बच्ची को नाबालिग होने के कारण समझाबुझाकर घर भेज दिया और उसके परिजनों से बच्ची की काउंसलिंग कराने के लिए कहा है।

 

Read Also आपकी युवा लीडरशिप देश को आगे बढ़ाएगी- ट्रेनी IPS अफसरों को पीएम मोदी का संदेश

 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए साइबर सेल के नोडल अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि 26 जुलाई को थाना साहिबाबाद में एक व्यक्ति ने लिखित में शिकायत दी थी कि किसी के द्वारा उसके व्हाट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश दिए जा रहे हैं और उनके बेटे के अपहरण की धमकी देकर उनसे 1 करोड़ की फिरौती मांगी जा रही है। जिसके बाद से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। पुलिस ने साइबर सेल को मामला सौंप दिया और साइबर सेल की टीम ने जब खुलासा किया तो पता चला कि उनकी ही 11 साल की बेटी जो कक्षा 7 में पढ़ती है उसी ने मम्मी पापा का व्हाट्सएप लैपटॉप पर व्हाट्सएप वेब से जोड़ लिया और उससे ही वह अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों एवं माता पिता को धमकी भरे मैसेज करने लगी। इतना ही नहीं कोई रिश्तेदार या पड़ोसी अगर उनकी मदद के लिए आगे आता था तो वह उन्हें भी धमकी भरे मैसेज भेजा करती थी। उन्होंने बताया कि जब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ तो बच्ची ने पूछताछ के बाद बताया कि वह कोरोना काल मे अपने आप को घर के अंदर कैद महसूस कर रही थी। इस दौरान जब वह मोबाइल चलाती थी, तो उसके मम्मी पापा इसका विरोध करते थे इसलिए गुस्से में आकर उसने ऐसा करना शुरू कर दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बच्ची नाबालिग होने के कारण उसे समझाबुझाकर भेज दिया गया है और उसके परिजनों को उसकी काउंसलिंग कराए जाने के लिए भी कहा गया है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *