चोरों का अजीबोगरीब कारनामा,पुल के 4 हजार नट बोल्ट चोरी कर भागे चोर

(राहुल सहजवानी): चोरों का अजीबोगरीब कारनामा। नेशनल हाईवे के लोहे के पुल के नीचे डिस्टेंस रखने वाले 4 हजार नट बोल्ट चोरी। खबर हरियाणा के यमुनानगर से है जहाँ नेशनल हाईवे नंबर 344 पांजुपुर आवर्धन नहर के ऊपर से गुजर रहे लोहे के पुल से 4 हजार नट बोल्ट चोरी कर लिए गए। जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुल के नट गायब देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एनएचआई के अधिकारियों ने पुलिस के साथ पुल का जायजा लिया। वही सदर पुलिस का कहना है कि इस बारे में छानबीन की जा रही है कि किसने ऐसा किया है। वही एनएचआई द्वारा शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी।

ये मामला कैल-कलानौर नेशनल हाईवे पर आवर्धन नहर के ऊपर पांजूपुर में बने लोहे के पुल के पुल का है । दरअसल इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी कि पुल से नट बोल्ट निकले हुए हैं। जिससे इस पुल की पत्तियां हिलने लगी है। ऐसे में हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया। यहां से 4 हजार नट बाल्ट चोरी की जानकारी दी गई है। एनएचएआई के जेई संजीव कुमार और हरमेश कुमार ने थाना सदर यमुनानगर प्रभारी दिनेश कुमार के साथ मिलकर नेशनल हाइवे 344 के पुल का निरीक्षण किया। बताया गया कि 4 हजार के करीब नट बाल्ट यहां से चोरी हुए हैं। यमुनानगर में इस प्रकार की चोरी पहली बार हुई है। इस पुल से हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। चोरों द्वारा इस प्रकार की वारदात दिए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Read also:राजधानी में डेंगू के मामलों ने पकड़ी रफ़्तार, एक हफ्ते में 100 पार हुए मामले

यमुनानगर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि सूचना आई थी कि करेड़ा खुर्द के पास नेशनल हाईवे 344 के नीचे गाटर को जोड़ने वाले नट बोल्ट लगाए गए थे। उनको चोरी कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *