दुनिया के ये 8 देश हैं ऐसे जहां कोई नदी नहीं,कैसे हो रहा यहां जीवन यापन ? जानिये

No River Countries
No River Countries: जल के बिना जीवन ही संभव नहीं है। इंसान और जानवर हर किसी जीवित रहने के लिए पानी की  जरूर होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एक भी नदी नहीं है,इन देशों में पानी की एक भी नदी नहीं है। ये देष है वेटिकन सिटी ,सऊदी अरब,कतर,संयुक्त अरब अमीरात कुवैत समेत अन्य देश भी शामिल है।

पानी जीवन का मुख्य भाग है,उसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है। आपको बता दें कि दुनिया में ऐसे भी कई देश है जहां पर एक भी प्राकृतिक नदी नहीं हैं इस देश के निवासियों को जीवित रहने के लिए  पानी के वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है। अब सवाल ये है कि आज के समय में मनुष्य (HUMAN )  थोड़ी देर भी बिना पानी के जीवित नहीं रह सकता है।  ऐसी स्थिति में जिन देशों के पास पानी का एक भी प्राकृतिक संसाधन स्रोत नहीं है, वहां के लोग कैसे पानी की व्यवस्था करते हैं आइए जानते है ।

Read also-जमानत पर हाई कोर्ट के खिलाफ केजरीवाल ने क्यों खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा ? जानें

1.सऊदी अरब- आपको बता दें कि सऊदी अरब दुनियाभर में पर्यटकों के घूमने के लिए मशहूर है। लेकिन आपको सऊदी अरब में एक भी नदी नही मिलेगी । ऐसे मे  सऊदी  ने  देश में जल संकट न हो इससे बचने के लिए  एक अनोखा तरीका खोजा । सऊदी में समुद्री पानी को 70 फीसदी पीने योग्य बनाकर जल संकट की समस्या को दूर करने का काम किया ।

Read also-18 वीं लोकसभा की शुरुआत आज से,पीएम मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ

2.कतर –सऊदी अरब के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कतर का नाम आता है। कतर मे भी पानी का अभाव है, क्योंकि यहा पर एक भी नदी नहीं है। देश की जल आपूर्ति के लिए डिसेलिनेशन प्लांट पर निर्भर रहना पड़ता है। कतर में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले जल खपत अधिक होती है।

3.संयुक्त अरब अमीरात –संयुक्त अरब अमीरात में विश्व प्रसिद्ध दुबई और अबू धाबी जैसे शहर हैं. जहां दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग परिवार  घूमने के लिए आते है।  संयुक्त अरब अमीरात भी अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिसेलिनेशन पर निर्भर है ।

4. कुवैत –अरब में स्थित कुवैत देश में एक भी नदी नहीं है। जल की पूर्ति करने के लिए  इन देश को भी डिसेलिनेशन प्लांट पर निर्भर रहना पड़ता है। कुवैत ने कड़े जल संरक्षण उपायों को भी लागू किया है।

5. वेटिकन सिटी  –वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र राज्य है। वेटिकन सिटी में कोई भी नदी नहीं है। ये देश अपनी आवश्यकताओं के लिए इतालवी जल आपूर्ति पर निर्भर रहता है. यहां के लोग पानी बचाते भी हैं और बाहर से आने वाले टूरिस्ट को भी पानी की जरूरत इस्तेमाल के लिए सलाह देते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *