बस अड्डा से सवारियों से भरी बस को भगा कर ले गए तीन युवक !

हरियाणा के सिरसा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। तीन युवक बस अड्डा से सवारियों से भरी बस को ही भगा कर ले गए। लेकिन वे बस को करीब चार किलोमीटर तक ही भगा ले जा सके, उसके बाद बस रुकाकर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

आपको बता दें, सिरसा बस अड्डा से आज रानियां-बणी रूट पर चलने वाली सवारियों से भरी बस को तीन लोग भगा कर ले गए। बस में करीब दो दर्जन सवारियां थीं। बस को गलत तरीके से चलाते हुए बस अड्डा के प्रवेश द्वार से निकाला और बाजार से तेज रफ्तार से निकालते हए रानियां चुंगी तक ले गए। अब यहां सवाल यह उठता है कि बस में ड्यूटी दे रहा ड्राइवर व परिचालक उस समय कहां थे जब तीन अज्ञात युवक बस को लेकर जा रहे थे। इसके बाद भी किसी ने बस के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई।

गनीमत तो यह रही कि बस में ऑफ ड्यूटी होने के बाद घर लौट रहा एक परिचालक बस में मौजूद था। ड्राइवर के गलत तरीके से बस चलाने पर उसे संदेह हो गया और उसने बस को अड्डा से चार किलोमीटर दूर पहुंचने पर रुकवाया। इस दौरान बस में सवार सवारियां भी डर के साये में रही। इसके बाद परिचालक ने बस अड्डा प्रशासन व पुलिस को सूचित किया। फिलहाल बस को भगा कर ले जाने वाले तीनों युवकों को अब अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनो युवक नशे की हालत में थे। |

रोडवेज विभाग के परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि वह ऑफ ड्यूटी थे और घर लौट रहे थे। चालक ने लापरवाही से बस चलाई और पुराना बस अड्डा पर भी बस नहीं रोकी। बस में सवारियां निर्धारित संख्या 30 से कम थीं इसलिए बस को रोककर सवारियां उठानी चाहिए थी। इस उस पर संदेह हो गया। उसने चालक से पूछा लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद भीड़भरे बाजार से निकलने के बाद जब बस आईटीआई कालेज के आगे से निकली तो उसने जबरदस्ती चालक को पकड़कर बस रुकवाई। परिचालक ने बताया कि दो युवक खुद को महेन्द्रगढ़ का रहने वाला तो एक युवक गांव बणी का निवासी बता रहा है। इसके बाद पुलिस व रोडवेज प्रशासन को सूचित किया गया। तीनों युवकों को बस अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि रोडवज की बस स्टैंड पर खड़ी थी। बस में तीन व्यक्ति चढ़े और बस को भगाकर ले गए। बस में ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे दूसरे परिचालक ने इन्हें पहचान लिया और इन्हे पकड़ लिया। आरोपी गांव बनी निवासी सुखविंदर के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 व 411 लगाई गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये चोरी की मंशा से बस को लेकर भागे थे। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter