नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि विधेयकों को राज्यसभा में किया पेश, बिल पर बहस जारी

नई दिल्ली: संसद मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। राज्यसभा में रविवार को कृषि बिल से जुड़े तीन बिलों को पेश कर दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में मूल्य आश्वासन और फार्म सेवा विधेयक, 2020 पर किसानों का उत्पादन और व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 और किसान समझौता बिल पेश किया। इस बिल को लेकर सदन में चर्चा हो रही है।

Also Read LAC विवाद: ‘चाइना स्टडी ग्रुप’ की बैठक में भारत ने तैयार की चीन से निपटने की ठोस रणनीति

जबकि विपक्ष राज्यसभा में मजबूत चुनौती पेश करने के लिए तैयार है। कांग्रेस, आरजेडी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तीन सांसद, तृणमूल कांग्रेस के एक और लोकतांत्रिक जनता दल के एक सदस्य इन विधेयकों के खिलाफ खड़े हैं।

वहीं, दूसरी तरफ मोदी सरकार ने लोकसभा में अपना बहुमत हासिल किया है। साथ ही अब व्हिप जारी किया है। रविवार को राज्यसभा में सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। जब बिल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह द्वारा पेश किया जाएगा।

Also Read अशोक तंवर ने कृषि अध्यादेशों को लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार पर बोला हमला, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

लोकसभा ने मूल्य आश्वासन और फार्म सेवा विधेयक 2020 और किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 पर दो बिलों को पेश किया था, जो पास हो चुके हैं।

इसी बीच पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष और कई किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि राज्यसभा में 245 सीटों में से भाजपा के 86 सदस्य हैं, जहां वर्तमान में दो सीटें खाली हैं।

बिल के खिलाफ रणनीति तैयार करने के मद्देनजर द्रमुक ने अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाने की घोषणा की है। नए विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पंजाब में एक शख्स की मौत हो गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *