आज देश भर में भारत बंद, दिल्ली सीएम केजरीवाल समेत इन लोगो को किया गया नजरबंद

कई दिनों से लगातार जारी किसान आंदोलन जो कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहा है इसमें अब कई लोगो का समर्थन किसानों को मिल रहा है ।आज किसानों ने इस कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है जिसमें विपक्ष समेत किसानों को लगभग 20 पार्टियों का समर्थन प्राप्त है ।

किसान नेताओं के अनुसार  भारत बंद 8 दिसम्बर को यानि आज  11 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा जिसमें किसान सभी बार्डर पर चक्का जाम करेंगे । किसान लोगो से प्रदर्शन में जुड़ने की अपील कर रहें हैं ताकि उनका आंदोलन और मजबूत हो हांलाकि उन्होनें कहा है कि वह किसी पर आंदोलन में शामिल होने का दवाब नही डालेंगे ।

दिल्ली से लेकर बिहार तक भारत बंद का असर दिख रहा है बिहार सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सभी एसपी को आदेश दिया है कि यदि कोई भी प्रदर्शनकारी  कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं दिल्ली के बार्डर पर भी पुलिस ने कड़ी  कानून व्यवस्था की तैयारी की है, सुरक्षा बड़ा दी गई है ताकि कोई शरारती तत्व  प्रदर्शन में शामिल ना हो सकें।

किन किन पर लगी रोक-

गौरतलब है कि 12 बजे से 3 बजे तक किसान टोल टैक्स पर बैठकर टोल फ्री करवाएंगे जिसके चलते आज केवल रोडवेज की बसे ही चलेगीप्राइवेट बसें किसानों के समर्थन में होने के कारण बन्द रहेगी ।वह सभी दुकानें जो किसानों के समर्थन में है बंद रहेगी जिनकी संख्या काफी है ।केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ आज सुबह से ही देश के अलग-अलग इलाकों में किसान संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

ALSO READ-पीएम मोदी ने आज आगरा मेट्रो परियोजना की शुरूआत की

यूपी, महाराष्ट्र, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में ट्रेनें रोकी दी  गई हैं और लखनऊ ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है ।

हालात यह है कि पुलिस ने  गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद कर दिया है ताकि  उनसे कोई मिलने ना आ सके और ना ही वह बाहर जा सकें इसके अलावा अखिलेश यादव  समेत सुबह से अब तक कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया हांलाकि किसान चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग  उनके समर्थन में आए लेकिन वह किसी को भी इस आंदोलन बागडोर अपने हाथ में नहीं लेने देंगे और अपने हक को पाकर ही हटेंगे ।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *