पर्यटन व वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अश्व प्रजजन स्टड में की हजारों पौधों के पौधारोपण अभियान की शुरुआत

हिसार। (रिपोर्ट- महेश कुमार) हरियाणा के शिक्षा, पर्यटन व वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर रविवार को भारतीय सेना के अधीन हिसार में स्थित इकाई अश्व प्रजजन स्टड पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर पौधा लगाकर इस अश्व प्रजजन स्टड में हजारों पौधों के पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। यहां पर वह स्टड के घोड़ों और उनकी नस्ल को देखकर गदगद हो गए ।

आपको बता दें, भारतीय सेना के अधीन हिसार में स्थित अश्व प्रजजन स्टड में हजारों पौधों के पौधारोपण अभियान की शुरुआत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर का स्वागत स्टड के कमांडेंट ब्रिगेडियर देवेन्द्र कुमार ने किया। उनके साथ वन विभाग की निदेशक व प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. अमरिन्द्र कौर भी पहुंची थीं।

शिक्षा, पर्यटन व वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी हुई। घोड़ों के बारे में उन्हें पहले कुछ भी जानकारी नहीं थी लेकिन यहां पहुंचने पर उन्हें बहुत जानकारी मिली। यहां बहुत अच्छी नस्लों के घोड़े तैयार किए जाते हैं। उन्होंने पर्यावरण के बारे में कहा कि हरियाणा में हरित क्षेत्र को 7 से 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य है और इसके लिए वह सब से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। अश्व प्रजजन स्टड में पहले 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य था लेकिन यहां के ब्रिगेडियर देवेन्द्र कुमार ने इस अभियान का अहम हिस्सा बनते हुए यहां 10 हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया है जो काफी सराहनीय है।

अश्व प्रजनन स्टड के कमांडेंट ब्रिगेडियर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि ये इकाई सेना की जरूरतों को पूरा करने के मकसद से घोड़ों के बच्चों की पैदावार व पालन पोषण करती है। यहां आज पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 10 हजार पौधे लगाए गए हैं। उनका मकसद है कि पर्यावरण को बढ़ावा दिया जाए और अगले साल वह इससे भी बड़ा कार्यक्रम करेंगे।

इस मौके पर वन विभाग की निदेशक व प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. अमरिन्द्र कौर ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा सरकार द्वारा गांव को आधार बनाकर गांव को हरा-भरा करके उसका विकास करवाया जाएगा। वन विभाग को राज्य के 1100 गांवों को हराभरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उसमें विभाग के पास 22 जिलों में से प्रत्येक जिले में 50 के करीब गांव आएंगे। ये पूरे हरियाणा को एक हरियाली की ओढऩी पहनाने का अभियान है। उन्होंने सरकार की वन क्षेत्र को बढ़ावा देने व वन्य जीवों के संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter